Vistaar NEWS

‘साहब मैं जिंदा हूं, SDM ने मेरी जमीन मेरे भतीजे के नाम की दी है…’ कलेक्टर से बुजुर्ग महिला ने लगाई गुहार

surguja_elder_lady

कलेक्टर के पास गुहार लगाती पहुंची बुजुर्ग महिला

Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में राजस्व विभाग का एक बड़ा गजब कारनामा सामने आया है. यहां राजस्व विभाग के अधिकारियों ने एक जीवित महिला को मृत बताकर उसकी जमीन को उसके भतीजे के नाम पर दर्ज कर दी है. अब महिला अपने जिंदा होने का सबूत देते हुए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा रही है. महिला का आरोप है कि उसके भतीजे ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से सेटिंग कर उसकी जमीन को अपने नाम पर दर्ज करा लिया है. वहीं, राजस्व विभाग के दस्तावेजों में उसे मृत घोषित कर दिया गया है.महिला का कहना है कि इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसके नाम की जमीन वापस उसके नाम पर दर्ज की जाए.

क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें- CG News: सूरजपुर लाइवलीहुड कॉलेज में ट्रेनिंग के नाम पर बड़ा घोटाला, बिना प्रशिक्षण लाखों का भुगतान, छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

महिला ने आरोप लगाया है कि कवलसाय द्वारा धान बिक्री केन्द्र (सोसायटी) में भी अब धान बिक्री पर आपत्ति लगा दिया गया है, जिससे धान बिक्री के लिए जो टोकन 77 क्विंटल के लिए कटा था, आपत्ति लग जाने के कारण घर में ही पड़ा है जिससे हमें आर्थिक संकट आ गया है।

Exit mobile version