‘साहब मैं जिंदा हूं, SDM ने मेरी जमीन मेरे भतीजे के नाम की दी है…’ कलेक्टर से बुजुर्ग महिला ने लगाई गुहार
कलेक्टर के पास गुहार लगाती पहुंची बुजुर्ग महिला
Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में राजस्व विभाग का एक बड़ा गजब कारनामा सामने आया है. यहां राजस्व विभाग के अधिकारियों ने एक जीवित महिला को मृत बताकर उसकी जमीन को उसके भतीजे के नाम पर दर्ज कर दी है. अब महिला अपने जिंदा होने का सबूत देते हुए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा रही है. महिला का आरोप है कि उसके भतीजे ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से सेटिंग कर उसकी जमीन को अपने नाम पर दर्ज करा लिया है. वहीं, राजस्व विभाग के दस्तावेजों में उसे मृत घोषित कर दिया गया है.महिला का कहना है कि इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसके नाम की जमीन वापस उसके नाम पर दर्ज की जाए.
क्या है पूरा मामला?
- सरगुजा जिले के मेंड्रा खुर्द निवासी सुगामती राजवाड़े 76 वर्ष ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सरगुजा को आवेदन दिया है.
- इस आवेदन में बुजुर्ग महिला ने लिखा है कि वर्तमान में वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य और जीवित हैं, लेकिन उनके भतीजे कंवलसाय, रामनारायण, सोमारू, बृजमोहन ने उसके जमीन को अपने नाम करा लिया है.
- आरोप है कि महिला को मृत बताकर अनुविभागीय अधिकारी अंबिकापुर के न्यायालय में केस पेश किया गया.
- यहां जेठ तेजू की पत्नी मनमतिया को उनके पति करीमन की पहली पत्नी बताकर और उन्हें दूसरी पत्नी बताकर उनकी जमीन को मिली भगत कर षड्यंत्र पूर्वक अपना नाम दर्ज करा लिया गया.
- अनुविभागीय अधिकारी ने बिना जांच किए कवलसाय का नाम चढ़ाने का आदेश पारित कर दिया.
- इसके बाद तहसीलदार के सामने उस आदेश का पालन करवाते हुए अपना नाम राजस्व रिकॉर्ड में जुड़वा लिया गया.
- हालांकि वर्तमान में तहसीलदार के समक्ष बंटवारा के लिए केस लंबित है, जिसका पेशी 9 फरवरी 2026 को होगी.
ये भी पढ़ें- CG News: सूरजपुर लाइवलीहुड कॉलेज में ट्रेनिंग के नाम पर बड़ा घोटाला, बिना प्रशिक्षण लाखों का भुगतान, छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन
महिला ने आरोप लगाया है कि कवलसाय द्वारा धान बिक्री केन्द्र (सोसायटी) में भी अब धान बिक्री पर आपत्ति लगा दिया गया है, जिससे धान बिक्री के लिए जो टोकन 77 क्विंटल के लिए कटा था, आपत्ति लग जाने के कारण घर में ही पड़ा है जिससे हमें आर्थिक संकट आ गया है।