CG News: देशभर में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं नक्सलियों के गढ़ में भी कई गांव ऐसे हैं, जहां अपनी बार झंडा फहराया गया. इसी कड़ी में सुकमा जिले में माओवादियों के पीएलजीएल बटालियन क्षेेत्र में नवीन स्थापित सुरक्षा कैम्प क्षेत्र में कई दशकों बाद हर्षोल्लास के साथ ‘‘गणतंत्र दिवस’’ मनाया गया.
तुमालपाड़, रायगुड़ेम समेत इन जगहों पर पहली बार फहराया झंडा
नवीन स्थापित सुरक्षा कैम्पों तुमालपाड़, रायगुड़ेम, गोलाकोण्डा, गोमगुड़ा और मेटागुड़ा में जवानों द्वारा आस-पास के ग्रामीणों के साथ मनाया ‘‘गणतंत्र दिवस’’ मनाया और तिरंगा फहराया गया.
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने Chhattisgarh के 10 नगर निगम के लिए मेयर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
ग्रामीणों में दिखा उत्साह
सुकमा के सभी थाना क्षेत्रों में उत्साह उमंग के साथ गणमान्य नगारिकों एवं स्कूली उपस्थिति में आज जश्न मनाया गया. क्षेत्र के शान्ति व विकास के लिये अपने प्राणों का कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों के वीरता के बारे में वर्णन किया गया. वहीं ‘‘गणतंत्र दिवस ’’ कार्यक्रम में आये स्कूली छात्र व ग्रामीणों को मिष्ठान व जलपान वितरण किया गया. माओवादी के कोर क्षेत्रों में कई दशको बाद राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा ध्वज) फहराने से आम जनों में खुशी का माहौल बना हुआ है.
