Vistaar NEWS

Bilaspur: कथा वाचक आशुतोष चैतन्य महाराज की गिरफ्तारी के दौरान हंगामा, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया केस

Bilaspur

कथा वाचक आशुतोष चैतन्य महाराज की गिरफ्तारी के दौरान हंगामा

Bilaspur: छत्तीसगढ़ की ‘न्यायधानी’ बिलासपुर में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भागवत कथा के दौरान उन्होंने सतनामी समाज के लिए किए आपत्तिजनक बातें कही, जिसके बाद अब कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तारी के दौरान कोर्ट परिसर में दोनों पक्षों के द्वारा हंगामा मचाया गया था. इस मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है.

आशुतोष चैतन्य महाराज की गिरफ्तारी के दौरान हंगामा

दरअसल, कल कथावाचक को कोर्ट में पेश करते समय न्यायालय परिसर में सतनामी समाज के लोगों ने आशुतोष चैतन्य महाराज के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाए थे. वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने बचाव किया था. इस दौरान ही दोनों पक्षों में वाद-विवाद की स्थिति बन गई थी. वहीं अब SSP रजनेश सिंह के निर्देशों के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया है.

जानें पूरा मामला

बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के टिकरी पारा में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. इस कथा के दौरान कुछ दिनों पहले कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर कई अपशब्द कहे. उनकी कथा का वीडियो यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया. वीडियो सामने आने के बाद सतनामी समाज को लोग भड़क उठे.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म बनाने करोड़ों का टेंडर जारी, लेकिन अब तक शुरू नहीं हुआ काम, प्रबंधन की लापवाही आई सामने

बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर तखतपुर थाने का घेराव किया. साथ ही प्रदर्शन के दौरान कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग और जमकर नारेबाजी की. समाज के लोगों का कहना था कि व्यासपीठ से की गई ऐसी बातें धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हैं.

आशुतोष चैतन्य महाराज ने मांगी माफी

सतनामी समाज द्वारा कड़े विरोध को देखते हुए आशुतोष चैतन्य महाराज ने एक वीडियो जारी किया और सतनामी समाज के खिलाफ बोले गए आपत्तिजनक बोल के संबंध में माफी मांगी थी

Exit mobile version