Vistaar NEWS

सेंट्रल जोनल काउंसिल की अगली बैठक बस्तर में होगी, वाराणसी की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Varanasi: 25th meeting of the Central Regional Council, CM Mohan Yadav and Chief Minister Vishnudev Sai attended

वाराणसी: मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक, सीएम मोहन यादव और मुख्यमंत्री विषणुदेव साय ने भाग लिया

Central Zonal Council Meeting: मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की 25वीं बैठक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित की गई. ये पहला मौका है, जब यह बैठक वाराणसी में की गई. इस मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने की. इसमें मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए.

बिजली-पानी से लेकर बांग्लादेशी घुसपैठियों पर चर्चा

इस बैठक में अधोसंरचना विकास, सड़क, सुरक्षा कानून, परिवहन, बिजली, पानी, पर्यावरण, वन, राज्यों के बीच सीमा विवाद पर चर्चा हुई. इसके साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या मुस्लिमों पर चर्चा हुई. इसके अलावा पॉक्सो एक्ट, महिला अपराध को लेकर बातचीत हुई. हिमालय से निकलने वाली नदियों को जोड़ने, पर्यावरण संरक्षण, खनन एवं उत्खनन, कृषि, धार्मिक पर्यटन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

वाराणसी में हुई बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि सेंट्रल जोनल काउंसिल की अगली बैठक बस्तर में होगी. वहीं इस फैसले पर CM साय ने खुशी जाहिर की है. CM साय ने कहा कि सेंट्रल जोनल काउंसिल की अगली मीटिंग बस्तर में होना गर्व की बात है.

मध्य क्षेत्रीय परिषद के मुद्दे

बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए

सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक से पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. दोनों मुख्यमंत्रियों ने दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया. पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही दोनों सीएन ने नगर कोतवाल काल भैरव के दर्शन भी किए.

ये भी पढ़ें: MP Monsoon Session 28 जुलाई से शुरू होगा, 8 अगस्त तक चलेगा विधानसभा सत्र, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ लंच किया

वाराणसी के होटल ताज के दरबार हॉल में सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में 4 राज्यों के 120 अधिकारी भी शामिल हुए.

Exit mobile version