Central Zonal Council Meeting: मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की 25वीं बैठक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित की गई. ये पहला मौका है, जब यह बैठक वाराणसी में की गई. इस मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने की. इसमें मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए.
बिजली-पानी से लेकर बांग्लादेशी घुसपैठियों पर चर्चा
इस बैठक में अधोसंरचना विकास, सड़क, सुरक्षा कानून, परिवहन, बिजली, पानी, पर्यावरण, वन, राज्यों के बीच सीमा विवाद पर चर्चा हुई. इसके साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या मुस्लिमों पर चर्चा हुई. इसके अलावा पॉक्सो एक्ट, महिला अपराध को लेकर बातचीत हुई. हिमालय से निकलने वाली नदियों को जोड़ने, पर्यावरण संरक्षण, खनन एवं उत्खनन, कृषि, धार्मिक पर्यटन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
वाराणसी में हुई बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि सेंट्रल जोनल काउंसिल की अगली बैठक बस्तर में होगी. वहीं इस फैसले पर CM साय ने खुशी जाहिर की है. CM साय ने कहा कि सेंट्रल जोनल काउंसिल की अगली मीटिंग बस्तर में होना गर्व की बात है.
मध्य क्षेत्रीय परिषद के मुद्दे
- राज्य वित्त आयोग (SFC) का गठन और उसकी सिफारिशों पर अवरेकाई रिपोर्ट (ATR)
- पंचायतों के स्वयं के राजस्व स्रोतों (OSR) से संबंधित नियम बनाना
- ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिकों को मुख्य सामान्य सेवाओं को ऑनलाइन डिलीवरी का प्रावधान
- स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित कर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू करना
- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत सामग्री लागत में वृद्धि
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क परियोजना योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को पूरा करने की समय सीमा मार्च 2026 तक बढ़ाने के संबंध में खाद्य सुरक्षा मापदंडों से संबंधित मुद्दा
- महिलाओं और बच्चों के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत यौन अपराध और बलात्कार के मामलों की त्वरित जांच
- फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय योजना के कार्यान्वयन की
- आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली का क्रियान्वयन
- पोषण अभियान के माध्यम से बालिकाओं में कुपोषण को दूर करना. स्कूली बच्चों की ड्रॉप आउट दर
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्ययोजना (AB-PMJAY)
- बैंक शाखाओं/डाक बैंकिंग सुविधाओं से गांवों का कवरेज संबंधी मुद्दे
- विद्युत मंत्रालय से संबंधित मुद्दा
- मास्टर प्लान से संबंधित मुद्दा
- ‘सहकार से समृद्धि- देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करना
सुरक्षा से सुशासन और सहकार से समृद्धि ही ध्येय है… pic.twitter.com/PujVXD92Uy
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 24, 2025
बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए
सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक से पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. दोनों मुख्यमंत्रियों ने दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया. पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही दोनों सीएन ने नगर कोतवाल काल भैरव के दर्शन भी किए.
ये भी पढ़ें: MP Monsoon Session 28 जुलाई से शुरू होगा, 8 अगस्त तक चलेगा विधानसभा सत्र, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ लंच किया
वाराणसी के होटल ताज के दरबार हॉल में सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में 4 राज्यों के 120 अधिकारी भी शामिल हुए.
