Weather News: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पिछले की दिनों ने लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में की जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है. वहीं मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के की जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं की जगहों पर बाढ़ की भी चेतावनी दी है.
एमपी में बारिश का कहर
मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. जिसके चलते प्रदेश के लगभग हर जिले में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. कई नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. कई जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं इन सबके बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है. शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी बारिश का दौर बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- एमपी-छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नदी-नालों का पानी, कहीं नदी के तेज बहाव में बहे लोग
छत्तीसगढ़ में बाढ़ का खतरा, इन जिलों में अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और आगामी दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को जशपुर, बलरामपुर, गोरेल पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर, रायगढ़ और कोरबा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा रविवार 6 जुलाई को कई जगहों पर भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा है. इन जिलों में कोरबा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल हैं.
