एमपी-छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नदी-नालों का पानी, कहीं नदी के तेज बहाव में बहे लोग

Flood in MP-Chhattisgarh: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है. तेज बारिश के कारण दोनों राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं, नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Flood in MP-CG

एमपी-छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात

Flood in MP-Chhattisgarh: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है. तेज बारिश के कारण दोनों राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं, नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं अंबिकापुर में घरों में पनि घुस गया हैं, तो वहीं सूरजपुर में नदी के तेज बहाव में एक वृद्ध बह गया. इसके अलावा जबलपुर का बरगी बांध भी तेज बारिश के कारण लबालब हो गया है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी नर्मदा तटों पर अलर्ट जारी किया है.

अंबिकापुर में घरों में भरा पानी

अंबिकापुर में तेज बारिश की वजह से कई कॉलोनी और मोहल्ले में पानी भर गया है. घुटरा पारा में 10 से 12 घरों में सड़क का पानी घुस गया. रात से हो रही बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बता दें कि शहर में ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने की वजह से लोगों के घरों में घुस जाता है. कई परिवार रात भर बारिश की वजह से सो तक नहीं पा रहे है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में विलुप्त हो रहे वाद्य यंत्र को बचाने में जुटे शिक्षक, जानें इन यंत्रों से जुड़ी कहानी

बरगी बांध हुआ लबालब

वहीं जबलपुर के बरगी बांध भी बारिश की वजह से लबालब हो गया है. वहीं रविवार दोपहर 12 बजे बांध से 5 हजार क्यूमेक पानी छोड़ा जाएगा. बांध से पानी छोड़े जाने पर नर्मदा नदी का जलस्तर 5 से 7 मीटर तक बढ़ सकता है. बता दें कि जिला प्रशासन ने सभी नर्मदा तटों पर अलर्ट जारी किया है. नागरिकों को नर्मदा नदी और पुलों से दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए गए है.

ज़रूर पढ़ें