Vistaar NEWS

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए सफल

Bihar Board 10th Result

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी

Bihar Board 10th Result 2024: लंबे समय से बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.91 परसेंट छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. टॉप 10 में 51 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं. रिजल्ट में इस साल छात्रों की तुलना में छात्राओं का पास प्रत‍िशत ज्यादा है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे, जिनका रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2024) आज दोपहर जारी कर दिया गया. इनमें से 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट सफल रहे.

टॉप 20 छात्रों को जेईई नीट की तैयारियों की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी, इसके अलावा टॉप 10 में शामिल हुए हैं, वो आवासीय और गैर आवासीय दोनों में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 11वीं से 20 रैंक के टॉपर के लिए जेइइ नीट के प्रश‍िक्षण के लिए मुफ्त आवेदन कर सकते हैं. यही नहीं बिहार के टॉप 10 छात्रों को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी 4 अप्रैल को बिहार में करेंगे चुनावी शंखनाद, जमुई में होगी रैली, दिखेंगे NDA के दिग्गज

https://twitter.com/officialbseb/status/1774356190044279085

यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों की संख्या, ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत जैसी जरूरी जानकारियां मीडिया से साझा कीं. अब छात्र, बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स results.biharboardonline.com और https://biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

15 से 23 फरवरी तक आयोजित हुई थी परीक्षा

इस साल बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थीं और परिणाम होली से पहले 23 मार्च को जारी किया गया था. वहीं 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे, जिनका रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2024) आज दोपहर जारी कर दिया गया.

Exit mobile version