Bihar Cabinet: सीएम नीतीश कुमार के पास रहेगा गृह विभाग, पूर्व CM मांझी के बेटे को मिली ये जिम्मेदारी

Bihar Cabinet: बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास राज्य का शिक्षा विभाग रहेगा. नई सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है.
Bihar Cabinet

बिहार में विभागों का बंटवारा (फोटो- सोशल मीडिया)

Bihar Cabinet: बिहार में नई सरकार बनने के करीब एक सप्ताह बाद अब विभागों का भी बंटवारा हो गया है. बीते कई दिनों से जारी कयासों का दौर अब थम गया है. पहले की तरह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. जबकि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमान को सूचना पौद्योगिकी विभाग मिला है.

विभागों के बंटवारे के बाद सीएम नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं उनसभी की जिम्मेदारी रहेगी. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एंव आवास, स्वास्थ्य, पंचायती राज, उद्योग, पशु एंव मत्स्य संसाधन और विधि विभाग मिला है.

इन्हें भी मिला ये विभाग

इसके अलावा डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला-संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन और लोक अभियंत्रण विभाग मिला है. जबकि मंत्री संतोष कुमार सुमन को सूचना तकनीकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग मिला है.

निर्दलीय विधायक और मंत्री सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मिला है. जबकि विजय कुमार चौधरी के पास जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा और सूचना जनसंपर्क विभाग रहेगा. इसके अलावा बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास ऊर्जा, योजना एवं विकास, ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक विभाग रहेगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: 10 दिनों के भीतर साबित करना है सदन में बहुमत, सीएम चंपई सोरेन के सामने एक नहीं, कई चुनौतियां

वहीं बीजेपी कोटे से मंत्री बने डॉ प्रेम कुमार के पास सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन और पर्यटन विभाग रहेगा. जबकि मंत्री श्रवण कुमार के पास ग्रामीण विकास, समाज कल्याण और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रहेगा.

अब विभागों का बंटवारा होने के बाद मंत्रीमंडल विस्तार की संभावना खत्म हो गई है. हालांकि बीजेपी कोटे से बने दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली के दौरे पर हैं.

ज़रूर पढ़ें