Bihar News: बिहार में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अब बीजेपी के सहयोगी भी अपना रुख स्पष्ट करने लगे हैं. अब तक चिराग पासवान की पार्टी को लेकर असमंजय की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन रविवार की सुबह चिराग पासवान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए आगे की रणनीति स्पष्ट कर दी है.
राजू तिवारी ने इन घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बहुत सौहाद्रपूर्ण वातावरण में बात हुई है. बैठक के दौरान बहुत सारे बिंदुओं पर बात हुई है. उसका रिजल्ट भी अच्छा होगा. अभी नड्डा जी के साथ अंदर जाएंगे तो आगे क्या होगा पता चलेगा.’
#WATCH दिल्ली: LJP (रामविलास) के बिहार अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा, “…मुख्यमंत्री ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। वे अभी भी महागठबंधन के मुख्यमंत्री हैं। अगर वे इस्तीफा देते हैं, तो देखेंगे कि उसके बाद क्या होता है…चिराग पासवान की शुरू से ही स्पष्ट भूमिका रही है…वे देश के… pic.twitter.com/x5nJI7gMIe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. वे अभी भी महागठबंधन के मुख्यमंत्री हैं. अगर वे इस्तीफा देते हैं, तो देखेंगे कि उसके बाद क्या होता है. चिराग पासवान की शुरू से ही स्पष्ट भूमिका रही है. वे देश के प्रधानमंत्री पर विश्वास करते हैं.’
तीनों बैठकों में नीतीश कुमार का योगदान
जबकि वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, ”नीतीश कुमार ने 23 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई. दूसरी बैठक 17-18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में बैठक हुई. उसके बाद 31 अगस्त-1 सितंबर 2023 को मुंबई में बैठक हुई. तीनों बैठकों में नीतीश कुमार का योगदान रहा, तो हम मानकर चल रहे थे कि वे भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे, भाजपा की विचारधारा को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”
जबकि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और हम उसके लिए यहां आए हैं. एजेंडा स्पष्ट नहीं है. हमें आने के लिए कहा गया है इसलिए हम आए हैं.”
इन सब राजनीति घटनाक्रम के बीच पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायकों और पार्टी के नेताओं की बैठक हो रही है. दूसरी ओर बीजेपी की बैठक भी पटना के पार्टी कार्यालय में हो रही है. पार्टी के सभी बड़े नेता इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं.