Vistaar NEWS

Bihar Politics: तेजस्वी यादव समेत RJD के सभी पूर्व मंत्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, विभागों की होगी जांच

नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, Lok Sabha Election

नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव

Bihar Politics:  तेजस्वी यादव समेत राजद के सभी पूर्व मंत्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल, एनडीए सरकार पिछली सरकार में राजद कोटे के सभी विभागों की समीक्षा कराने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, राजद के मंत्रियों के विभागों की जांच के बाद कार्रवाई की जा सकती है. एनडीए सरकार के फैसले के मुताबिक, जल्द ही राजद कोटे के मंत्रियों द्वारा 1 अप्रैल 2023 से 28 जनवरी 2024 तक लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा की जाएगी.

सम्राट चौधरी ने राजद के मंत्रियों पर लगाए थे भष्टाचार के आरोप

बता दें कि नीतीश के पलटी मारने के बाद बिहार में एक बार फिर से NDA की सरकार बन गई है. पहले तेजस्वी यादव सीएम नीतीश के डिप्टी हुआ करते थे लेकिन अब बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम हैं. सदन में फ्लोर टेस्ट के दौरान भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद कोटे के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सबकी फाइल खोली जाएगी.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में लागू किया ESMA, 6 महीने के लिए हड़ताल पर लगाई रोक

सीएम नीतीश ने क्या कहा था? 

सम्राट चौधरी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी राजद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि ये लोग कमाने लगे थे. इसलिए उन्होंने राजद का साथ छोड़ दिया है. सीएम नीतीश ने फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन में ही कहा था कि वे हर चीज की जांच कराने वाले हैं. हालांकि अब सरकार ने साफ कर दिया है कि राजद कोटे के सभी मंत्रियों के विभागों की जांच कराई जाएगी.

Exit mobile version