Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राज्यसभा सांसद संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने यह ऐलान दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया है.
जद (यू) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य सभा सांसद श्री @SanjayJhaBihar जी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।#JDU #Bihar #NitishKumar #SanjayJha pic.twitter.com/smDnKVb2oz
— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 29, 2024
‘हमेशा एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहेंगे’
उधर, जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि अब वे हमेशा एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहेंगे. त्यागी ने यह भी बताया कि बैठक में बिहार हाईकोर्ट द्वारा रोके गए आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया गया है. साथ ही बिहार को विशेष दर्जा और आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः राजकोट एयरपोर्ट पर दिल्ली जैसी दुर्घटना, तेज बारिश में ढहा कैनोपी, टला बड़ा हादसा
वहीं, जेडीयू के एक अन्य नेता ने बताया कि बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि मंत्रियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का संवाद हों. जब कोई मंत्री क्षेत्र में दौरे पर जाएं, तो इसकी सूचना बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को मिल सकें.
नीतीश की अगुवाई में JDU लड़ेगी आगामी विधानसभा चुनाव
जानकारी के मुताबिक, जेडीयू की इस बैठक में संगठन से जुड़ा एक अहम प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अपनी पूरी आस्था जताएगी और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव उनकी अगुवाई में लड़ेगी. इसके अलावा जेडीयू ने 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने और मजबूती से चुनाव लड़ने का फैसला भी किया है.
जिम्मेदारी मिलने के बाद क्या बोले संजय झा?
संजय झा ने जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का महती दायित्व सौंपने के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति हृदय से कोटिश: आभार प्रकट करता हूं. मैं जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित नेताओं के प्रति भी दिल की गहराइयों से आभार जताना चाहता हूं कि आपने इतने बड़े दायित्व के लिए मुझ पर विश्वास जताया है.”
झा ने आगे कहा, “हमारे नेता ने ‘न्याय के साथ विकास’ की राजनीति के जरिए गांधी, आंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी के विचारों तथा विरासत को जिस प्रकार एक मुकाम तक पहुंचाया है, उसे आगे बढ़ाने के प्रयासों में हमें आप सभी का मार्गदर्शन और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता साथियों का स्नेह, समर्थन व सहयोग निरंतर प्राप्त होगा, इस आशा और विश्वास के साथ मैं नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वाह करने के लिए संकल्पित हूं.”