Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: बीमा भारती JDU छोड़ RJD में हुईं शामिल, पूर्णिया सीट पर ठोकी दावेदारी, पप्पू यादव ने भी किया ऐलान- पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे

Lok Sabha Election, Bima Bharti, Pappu Yadav

बीमा भारती और पप्पू यादव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनचर देश में सियासी हलचल तेज हो चुकी है. इसका असर बिहार में देखने को भी मिल रहा है. बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एक-दूसरे के गढ़ और दलों में सेंधमारी कर रही हैं. बिहार के रुपौली से विधायक बीमा भारती के JDU से इस्तीफा देने के बाद RJD में शामिल हो गई हैं. ऐसे में अटकलें हैं कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं बीमा भारती के पाला बदलते ही हाल में कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले नेता पप्पू यादव ने घोषणा की है कि वह पूर्णिया किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.

पूर्णिया की जनता तैयार- बीमा भारती

RJD की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही बीमा भारती ने बड़ा बयान दिया. ‘मैं अति पिछड़े समाज से आती हूं. जो सम्मान मुझे मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. मेरे पति और कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया. सीएम नीतीश का मैं सम्मान करती हूं लेकिन उनके आगे पीछे जो लोग हैं उन्हें बरगलाते हैं. लालू यादव मेरे पितातुल्य हैं. उन्होंने हमें इज्जत दी और मैं अपने पुराने घर में आ गई हूं. ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर में सुरक्षित हूं. पूर्णिया की जनता तैयार है, मैं पूर्णिया से लड़ूंगी. मेरे नेता तेजस्वी, पितातुल्य लालू यादव और माता राबड़ी जहां कहेंगी वहां से चुनाव लड़ेंगे.’

 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा भागलपुर से लड़ सकती हैं चुनाव, विधायक पिता ने दिए संकेत

पूर्णिया सीट पर दावेदारी को लेकर फंसा पेंच

बीमा भारती के ही RJD में शामिल होने पर राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पार्टी उन्हें पूर्णिया से पार्टी अपना टिकट दे सकती है. ऐसे में अगर बीमा भारती पूर्णिया से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ती हैं तो पप्पू यादव को मधेपुरा में कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है. अब पप्पू यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह पूर्णिया सीट छोड़ने के बिल्कुल मूड में नहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.’ ऐसे में अब दोनों पार्टियों के बीच महागठबंधन में इस सीट को लेकर पर पेंच फंसा हुआ दिख रहा है.

Exit mobile version