Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: ‘बिहार के लोगों की चिंता अधिक’, NDA से नाराजगी पर चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जल्द हो जाएगा सब साफ

Chirag Paswan

जनशक्ति पार्टी-रामविलास प्रमुख चिराग पासवान

Bihar Lok Sabha Election 2024: देश में कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. सियासी समीकरण को साधने के लिए दलों की ओर से गठबंधन के ताने-बाने बुने जा रहे हैं. वहीं गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान भी जारी है. इसी क्रम में बिहार में भारतीय जनता पार्टी(NDA) के अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास प्रमुख चिराग पासवान की NDA से सीट शेयरिंग को लेकर नाराजगी की अटकलें तेज हैं. ऐसे में अटकलों पर चिराग पासवान(Chirag Paswan) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

महागठबंधन के ऑफर को बताया अफवाह

अटकलों के बीच चिराग पासवान ने रविवार को इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने BJP से नाराजगी की खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे बिहार और बिहार के लोगों की अधिक चिंता है और सीट बंटबारे पर बात हो चुकी है जल्द ही सब साफ हो जाएगा.’ उन्होंने कहा कि जल्द ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सार्वजनिक कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन से मिले ऑफर को भी अफवाह बताते हुए नकार दिया. बता दें कि हाल में महागठबंधन की ओर से चिराग की पार्टी को बिहार की 8 और अन्य राज्यों की दो सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर मिलने की बात सामने आई थी.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बढ़ाई RJD की टेंशन, बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

चुनावी रैली में नीतीश पर बोला हमला

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने रविवार वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन और तालमेल बिहार की जनता से है. वहीं जनसभा में चिराग पासवान ने नीतीश सरकार की नीतियों पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्होने कहा, ‘बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नीति खराब है. अगर यह ठीक होती तो बिहार के लोगों को दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ता. साथ ही उन्होंने वैशाली लोकसभा सीट पर दावा ठोकते हुए कहा कि यहां से 2024 में ही LJP-R का ही सांसद चुना जाएगा. बता दें कि वर्तमान में उनकी पार्टी से वीणा देवी सांसद हैं.

Exit mobile version