Vistaar NEWS

‘हम दो बार उनलोगों के साथ चले गए, अब कभी नहीं जाएंगे’, नड्डा से मुलाकात के दौरान नीतीश का बड़ा बयान

Bihar News

सीएम नीतीश कुमार और जेपी नड्डा

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. इस मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,’ हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए. गलती हुई थी. अब कभी नहीं होगी. अब फिर कभी नहीं जाएंगे. बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मिलकर सारा काम किया है.’

दरअसल, नीतीश कुमार 28 जनवरी को एनडीए में फिर से शामिल हो गए थे. उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था, हम लोग इतनी मेहनत कर रहे थे और सारा क्रेडिट दूसरे लोग (आरजेडी) ले रहे थे. अब नए गठबंधन में जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar: मुजफ्फरपुर में 15 साल पहले बना अस्पताल, लेकिन अभी भी उद्घाटन का इंतजार, विभाग को नहीं कोई जानकारी

इस्तीफे के बाद बीजेपी ने दिया था समर्थन

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद वह बीजेपी के समर्थन से फिर मुख्यमंत्री बन गए थे. सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने कहा था, ‘मैं पहले भी उनके साथ था. हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे. मैं जहां (एनडीए) था, वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता.’ मुख्यमंत्री रहते नीतीश का ये चौथा यू-टर्न था. अगस्त 2022 में उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा था. और दो साल से भी कम वक्त में वो दोबारा एनडीए से जुड़ गए थे.

दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं नड्डा

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम से मुलाकात के बाद जेपी नड्डा को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी IGIMS जाना है. यहां कुछ देर रहने के बाद वह पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पहुंचकर नड्डा भागलपुर रवाना हो जाएंगे. भागलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा गया जाने वाले हैं.

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा गया में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस पटना लौट आएंगे. यहां वह गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. अपने दौरे के दूसरे दिन नड्डा सुबह 9 बजे पटना के स्टेट गेस्ट हाउस से पटना साहिब के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 9:30 बजे पटना साहिब पहुंचेंगे. यहां वह 9:45 बजे गुरुद्वारे से निकल जाएंगे. सुबह 11 बजे नड्डा PMCH जाएंगे और फिर वहां से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

कोर कमेटी के साथ करेंगे बैठक

दौरे के दूसरे दिन नड्डा पटना एयरपोर्ट से दरभंगा जाएंगे. दरभंगा में वह नए निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 3 बजे वह दरभंगा से मुजफ्फरपुर जायेंगे. 5:50 बजे बीजेपी पटना के स्टेट गेस्ट हाउस जायेंगे. 7:30 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अपने बिहार दौरे के दौरान जेपी नड्डा बीजेपी की प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक भी करेंगे.

Exit mobile version