Jan Vishwas Yatra: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने लोकसभा चुनाव से पहले जन विश्वास यात्रा शुरू की है. यात्रा से पहले तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई विजन नहीं है.
Bihar: मुजफ्फरपुर में #जन_विश्वास_यात्रा के दौरान 'MY' समीकरण पर पूर्व डिप्टी सीएम @yadavtejashwi ने क्या कहा, सुनिए#TejashwiYadav #Rjd #Bihar #Janvishwasyatra #VistaarNews pic.twitter.com/tYdHVXupDt
— Vistaar News (@VistaarNews) February 20, 2024
सकरी सरैया में तेजस्वी ने बताया ‘BAAP’ प्लान
अपनी यात्रा के क्रम में तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के सकरी सरैया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि राजद माई ही नहीं बाप की भी पार्टी है. उन्होंने BAAP का अर्थ भी समझाया. तेजस्वी यादव ने बताया कि B मतलब बहुजन, A मतलब अगड़ा, A मतलब आधी आबादी, P मतलब पुअर (गरीब) होता है. जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर सत्ता में आए तो सामाजिक के साथ-साथ आर्थिक न्याय भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: मामूली मजदूर से बन गया संदेशखाली का ‘भाई’, जानें कौन है शेख शाहजहां, जिसे अब तक नहीं पकड़ पाई बंगाल पुलिस?
रोजगारी सबसे बड़ा दुश्मन: तेजस्वी यादव
अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा दुश्मन है, उसको खत्म करके ही चैन की सांस लूंगा. उन्होंने कहा कि 17 महीने में हमारी सरकार ने जो काम किया बिहार में 17 में वो काम नहीं हुआ. नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कहते थे कि नौकरी कहां से देंगे, लेकिन उन्ही के हाथ से पांच लाख सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बंटवा दिए. 17 माह में रिकॉर्ड नौकरी दी गई. 2020 के विधानसभा चुनाव में किये गए वादा को पूरा कर रहे थे इसी बीच सीएम बिना कुछ बताए अलग हो गए.
तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा के दौरान जनता से आगे की लड़ाई के लिए ताकत मांगी. उन्होंने कहा कि एक और नौकरी छिनी जा रही है वहीं दूसरी तरफ हम नौकरी दे रहे थे. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने 4 साल के कार्यकाल में तीन बार शपथ लिए हैं.