Vistaar NEWS

Chhattisgarh को मिला राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड, अमित शाह बोले- छत्तीसगढ़ पुलिस देश के बहादुर पुलिस बलों में से एक

Chhattisgarh news

अमित शाह ने पुलिस को सौंपा फ्लैग

Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया. अमित शाह ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज सौंपा. बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड 24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए दिया गया है.

अमित शाह ने दिया राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अवार्ड प्रदान करने के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, राष्ट्रपति का निशान के लिए इसकी प्राप्ति होना एक बहुत बड़े गर्व का विषय होता है.

छत्तीसगढ़ पुलिस देश के बहादुर पुलिस बलों में से एक – अमित शाह

उन्होंने कहा कि “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ पुलिस बल देश के सभी पुलिस बलों में बहादुर से बहादुर पुलिस बलों में से एक पुलिस बल हमारे छत्तीसगढ़ के पुलिस बल हैं. छत्तीसगढ़ ने जैसे ही अपने निर्माण के 25वें वर्ष में प्रवेश किया वैसे ही आपको प्रेसिडेंट कलर पुरस्कार से सम्मान किया गया. ये आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण, बहादुरी और जनता के प्रति आपके लगाव का सूचक है”

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह के Bastar दौरे से पहले 25 लाख के ईनामी हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर

गृह मंत्री ने नक्सलियों से की अपील

गृह मंत्री ने अमित शाह ने नक्सलवादियों से बड़ी अपील की. उन्होंने कहा कि देश मे अच्छी सरेंडर नीति है. आइये और मुख्य धारा में जुड़िये. हम सब मिलकर 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे. मोदी जी के नेतृत्व में 10 साल में नक्सलवाद को कम करने का प्रयास किया है. छत्तीसगढ़ की पुलिस सभी राज्यों को पछाड़ते हुए नक्सलवाद पर अंतिम कील मारने को तैयार है. कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सबसे अच्छा कार्य करने का काम किया.

बता दें कि 1991 में राष्ट्रपति निशान नेवी को दिया गया था. अन्य राज्यों को पच्चीस साल पुलिस सेवा पूरा करने पर ही यह सम्मान मिलता है, लेकिन छत्तीसगढ़ को 25 साल सेवा से पूर्व ही यह सम्मान मिला है.

Exit mobile version