Vistaar NEWS

Naxal Encounter: अमित शाह के दौरे के पहले सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 2 दिन में 9 नक्सलियों को किया ढेर

Naxal Encounter

गृहमंत्री अमित शाह

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन मोड में है, वहीं अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले लगातार सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. वहीं आज बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए है. अभी भी दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. वहीं कल 7 नक्सली ढेर हुए थे. CRPF, DRG और बस्तर फाइटर्स के जवानों की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली है. बासागुड़ा थानाक्षेत्र के नेंड्रा के जंगलों में मुठभेड़ जारी है. बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की जानकारी दी है.

अमित शाह के दौरे के पहले 9 नक्सली ढेर

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. वहीं 14 दिसम्बर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. उनके दौरे से पहले दो दिनों में जवानों ने 9 नक्सलियों को ढेर कर दिया.

कल 7 नक्सली हुए थे ढेर

10 दिसम्बर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. इन चार जिलों के डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीमें भी थी. पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के 30 से 40 नक्सलियों की जानकारी मिलने पर ये संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. जिसके बाद दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 7 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ें- Atul Subhash सुसाइड केस में रायपुर की निकिता सिंघानिया का फोटो वायरल, ट्रोलिंग से परिजन परेशान

1 साल में 220 से ज्यादा नक्सली मारे गए

बता दें कि साल 2024 में नक्सलियों और सुरक्षा जवानों के बीच कुल 100 से ज्यादा मुठभेड़ हुए हैं, जिसमें हमारे जवानों ने कुल 220 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं आत्मसमर्पण और गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की संख्या 1761 से ज्यादा है. वहीं साल 2024 में घोर नक्सल इलाकों में कुल 37 कैंप खोले गए हैं. इन कैंपों के 5 किलोमीटर के दायरे में नक्सल गतिविधि पूरी तरह से खत्म हुई है. वहीं 96 गांवों में नियद नेल्लानार योजना के तहत बिजली पानी सड़क पहुंचाया गया है.

Exit mobile version