Vistaar NEWS

Bilaspur: शर्मनाक! KIMS अस्पताल के डॉक्टर भाइयों के बीच मारपीट, एक-दूसरे को पटक-पटक कर पीटा

bilaspur

KIMS अस्पताल

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित चर्चित किम्स अस्पताल में संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद अब मारपीट और हाथापाई में बदल गया है. रविवार की शाम अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर ने अपने भाई और दूसरे डायरेक्टर पर हमला बोल दिया. दोनों पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डॉक्टर भाई एक-दूसरे पर लपकते और उसका गला दबाकर जमीन में पटक कर मुक्के मारते और गला दबाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इस केस में दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

क्या है पूरा मामला

किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वाई आर कृष्णा की मौत के बाद से उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस पर पुलिस पहले से केस दर्ज कर जांच कर रही है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर ने बताया कि वह न्यूरोसर्जन हैं. रविवार की शाम को वह ओपीडी तरफ गए थे. इस दौरान देखा कि उनके कमरे में बड़ा भाई डॉ. राजशेखर बैठे थे. दरवाजा खोलकर उन्होंने कहा कि यह कमरा उनका है और बिना परमिशन के यहां क्यों बैठे हैं, तब राजशेखर ने गाली देते हुए कहा कि अस्पताल उनके बाप का है, उनकी मर्जी जहां बैठें.

पटक-पटक कर मारपीट

इस दौरान रवि शेखर ने बड़े भाई को गाली देने से मना किया, तब राजशेखर अचानक तैस में आ गया और लपक कर उसका गला पकड़ लिया, जिसके बाद उसे जमीन पर गिराकर हाथ-मुक्के से मारपीट करने लगा. इस दौरान उसका गला भी दबा दिया. अस्पताल के स्टाफ ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया.

ये भी पढ़ें- CGBSE Board Exams: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें शेड्यूल

हमले का वीडियो आया सामने

डॉक्टर भाइयों के बीच हमले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राजशेखर अपने छोटे भाई पर लपक कर उसका गला दबाकर जमीन में गिराते दिख रहा है, जिसके बाद हाथ-मुक्के से मारपीट और गला दबाते भी नजर आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है.

बड़ा भाई बोला- कोर्ट के आदेश के बाद भी संपत्ति हथिया ली है

डॉ.राजशेखर का आरोप है कि उनके पिता के नाम की संपत्ति को हथियाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि वह अस्पताल के डायरेक्टर हैं और काम भी कर रहे हैं, जिसके एवज में उन्हें प्रति माह चार लाख रुपए वेतन भुगतान किया जाता है. लेकिन, अक्टूबर 2022 से उनका वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने प्रबंधन पर अपने ढाई साल के वेतन में अनियमितता करने का आरोप लगाया है. उन्हें इसकी न तो जानकारी दी जा रही है और न ही दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं, जबकि किम्स हस्पिटल की ओर से केंद्र सरकार को उनके नाम से टीडीएस लगातार जमा किया जा रहा है, जिसके टैक्स के भुगतान के लिए उन्हें नोटिस दी जा रही है.

केस वापस लेने के नाम पर की मारपीट

राजशेखर ने बताया कि रविवार की शाम कोर्ट केस वापस लेने के नाम पर गाली-गलौज कर मारपीट की. रविशेखर ने हाथापाई की और महिला डॉक्टर सुधाराम ने मारपीट करते हुए सिक्युरिटी गार्ड को बोल कर बाहर करने की धमकी दी. उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने पर मारपीट की जाती है. साथ ही झूठी केस दर्ज कराने की धमकी दी जाती है.

ये भी पढ़ें- CG News: CM साय की तारीफ करते हुए TS सिंहदेव ने बताया अपना दर्द, आखिर भूपेश सरकार में कौन सा काम नहीं कर पाए पूर्व डिप्टी सीएम?

टीआई बोले- संपत्ति विवाद पर हुई मारपीट

सिविल लाइन टीआई सुमंत राम साहू ने बताया कि किम्स अस्पताल में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के चलते रविवार को भी दो डॉक्टर भाईयों के बीच मारपीट व हाथापाई हुई है. मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत की है, जिस पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version