Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाली देने वाली घटना सामने आई है. जहां खोगसरा में एक सौतेले पिता ने अपने 6 साल के मासूम की हत्या कर उसकी लाश जंगल में फेंक दी है.
दरअसल बात सिर्फ इतनी थी कि उसे बच्चों के कारण उसकी मां सौतेली पिता के साथ रहने को तैयार नहीं थी रही कारण रहा की इस घटना को उसे कथित पिता ने अंजाम तक पहुंचा दिया है.
सौतेले पिता ने की 6 साल के बच्चे की हत्या
बेलगहना चौकी के अंतर्गत हुई इस घटना में पूर्णिमा यादव वह मां है जिसने अपने 6 साल का बच्चा खो दिया है. पातीराम यादव ने खफा होकर बच्चे की हत्या कर दी है, और लाश ऐसी जगह पर फेंक दिया है कि 2 दिन बाद भी पुलिस उसे ढूंढ नहीं पा रही है. हैरानी की बात यह है कि कोई लाश के जंगली जानवर को ले जाने की बात कह रहा है तो कोई इस तंत्र मंत्र और विद्या का हिस्सा बात कर गांव में अफवाह फैला रहा है.
ये भी पढ़ें- Christmas 2024: छत्तीसगढ़ के इस जिले में है एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, जानें क्यों है यह खास
क्षेत्र में फैली तंत्र-मंत्र की बात
क्षेत्र में यह बात भी फैली कि बच्चों की तंत्र-मंत्र विद्या के कारण बलि दी गई है, लेकिन पुलिस ने इसे खारिज कर दिया है। पुलिस को बच्चों का 100 ढूंढते वक्त पेड़ के नीचे कुछ ऐसे निशान मिले थे जिसके कारण पहले तो क्षेत्र के लोगों ने आशंका जताई कि यह सब नरबलि जैसा मामला है लेकिन बाद में पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तब उसने भी इस मामले से खुद को दूर कर लिया और बताया कि उसने बच्चों की मां के साथ रहने के लिए बच्चों को इस दुनिया से रुखसत कर दिया है.
वहीं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो.