CG News: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिलासपुर कवर्धा, कोरबा में छापा मारा है. बिलासपुर में जीआरपी के चार बर्खास्त कांस्टेबल के मोपका, सिरगिट्टी समेत कोरबा और सरगुजा के मकानों में दबिश दी. आय से अधिक संपत्ति के मामलों में जांच चल रही है.
इसमें जीआरपी के चार कांस्टेबल गांजा, टैबलेट, और अवैध हथियार ट्रेनों के जरिए सप्लाई करते थे, इन्हीं के अकाउंट से करोड़ों रुपए का हुआ है. जिसके ट्रांजैक्शन की जांच एसीबी की टीम कर रही है, बता दें कि कांस्टेबल मन्नू प्रजापति,सौरभ नागवंशी, संतोष राठौड़ और लक्ष्मण गायन के मकानों में छापा पड़ा है.