CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे. यहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद पर जमकर हमला बोला और एक बार फिर 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने की बात कही.
बस्तर ओलंपिक 2024 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मां दंतेश्वरी का नाम लेकर अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को बधाई दी.
नक्सलवाद की कॉफिन पर अंतिम कील ठोकेगा बस्तर ओलंपिक – अमित शाह
उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक बस्तर के सभी 7 जिलों के उम्मीदवारों की पहचान बनने वाली है. यह बस्तर ओलंपिक आने वाले दिनों में बस्तर के विकास की यश गाथा बनने वाला है, और यह नक्सलवाद की कॉफिन पर अंतिम कील ठोकने का काम करने वाला है.
इस ओलंपिक ने की बस्तर बदलने की शुरुआत
उन्होंने कहा कि हमारा बस्तर बदल रहा है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 2026 के ओलंपिक में मैं आऊंगा और मैं कहूंगा हमारा बस्तर बदल गया है, यह बदल रहा है से बदल गया है. इसकी शुरुआत इस ओलंपिक ने की है. बस्तर ओलंपिक की सकारात्मक ऊर्जा से लाखों-लाखों युवा आदिवासी किशोर को गलत रास्ते पर जाने से रोकेगा. इस क्षेत्र के अंदर शांति, सुरक्षा, विकास और नई उम्मीद डालने का काम यह बस्तर ओलंपिक करने वाला है.
ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन में BJP-कांग्रेस नेता छलका रहे थे जाम, पुलिस ने की कार्रवाई
सरेंडर पॉलिसी को लेकर की विजय शर्मा की तारीफ
अमित शाह ने सरेंडर पॉलिसी को लेकर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विजय शर्मा मेरे पास सुरेंद्र पॉलिसी लेकर आई थी और कहा कि यह मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ सरेंडर पॉलिसी पूरे भारत में आकर्षक सरेंडर पॉलिसी है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की 351 जल कल्याण की योजना को जमीन पर उतारने का काम हमारे मुख्यमंत्री कर रहे हैं.