Vistaar NEWS

CG News: दुर्ग के स्मृति नगर थाने के सामने जमकर हुआ बवाल, सैकड़ों लोगों की भीड़ ने किया थाने का घेराव

CG News

लोगों ने किया थाने का घेराव

CG News: दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाने के सामने जमकर बवाल हुआ. यह बवाल जेल मे बंद आरोपित से मारपीट को लेकर था. इसके चलते स्मृति नगर थाने के सामने डेरा बस्सी के सैकड़ो लोग पहुंच गए. अधिकतर व्यक्ति शराब के नशे मे थे. आपसी पथराव मे एक का सिर भी फुट गया.

सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया थाने का घेराव

पुलिस ने थाने का घेराव का कारण पूछा तो कैदी से मारपीट का आरोप लगाए. इसके बाद पुलिस ने आरोपित कैदी की इलाज होने की जानकारी मेकहारा अस्पताल मे दी. साथ जेल मे निरुद्ध होने पर जेल प्रबंधन का अधिकार वताया. अब न्याय मांगने वाले घर जा रहे है.

ये भी पढ़ें- CG News: पहाड़ी पर बसा गोगुंडा रहा मलेरिया रिस्क जोन, 10 आदिवासियों की मौत के बाद गांव पहुंचा प्रशासन

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 16 अक्टूबर को एक घटना हुई. स्मृति नगर चौकी क्षेत्र मे एक लूट और अपहरण दर्ज हुआ था, इसके चलते गिरफ्तारी हुई थी. फिर लूट का रकम भी आरोपित से जब्त हुआ. इसमें आरोपित पिंटू नेताम से लूट का मोबाइल और राशि जब्त हुई. इसी अपराध मे उसे जेल भेज दिया गया था, आज उसके परिजन आकर आरोप लगा रहे हैं कि उसके साथ मारपीट की गई है. पुलिस ने नशे मे धुत पीड़ित लोगों को समझाया, कि अस्पताल में मुलायजा करने के बाद ही उसे जेल दाखिल कराया गया था. जेल से मिली जानकारी के अनुसार उसे इलाज के लिए उसे मेकाहारा भेजा गया है. आप लोग उसका इलाज करवाए. साथ ही जेल प्रबंधन से सम्पर्क करें. समझाइए के बाद सभी घर जा रहे है.

Exit mobile version