Vistaar NEWS

CG News: मोबाइल पर पहले नाबालिग ने देखा पोर्न, 5 साल की बच्ची से की रेप की कोशिश, फिर…

CG News

स्वर्णिम ईरा कॉलोनी

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां के स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में 14 साल के नाबालिग ने पहले मोबाइल पर पॉर्न देखा. उसके बाद 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश की. जब उसने विरोध किया तो बेरहमी से हत्या कर दी.

नाबालिग ने की रेप की कोशिश, फिर कर दी हत्या

14 साल के नाबालिग ने मोबाइल पर पोर्न मूवी देखी और उसे असल जीवन में उतारने 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जब बच्ची इसका विरोध करने लगी तब 14 साल के नाबालिग ने उस मासूम के सिर पर पत्थर और लकड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी. यह घटना बिलासपुर के सबसे चर्चित स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में हुई है.

सरकंडा थाना क्षेत्र का पूरा मामला है, जहां यह दरिंदगी की घटना को अंजाम तक पहुंचाया गया है. उस बच्ची की हत्या के बाद से पूरा बिलासपुर स्तब्ध है. लोगों में आक्रोश है और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने और कॉलोनी में सुरक्षा की मांग कर रहे हैं जहां सुरक्षा के दावे तो भरपूर होते हैं लेकिन लोग घर खरीद कर खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: ट्रक और बोलेरो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, बच्चे समेत 4 की दर्दनाक मौत

पोर्न एडिक्ट है नाबालिग

5 साल की बच्ची की जघन्य हत्या के बाद पुलिस को इन्वेस्टिगेशन में जो मिला है, वह बेहद ही चौंकाने वाला है. 14 साल का नाबालिग आरोपी पोर्न एडिक्ट बताया जा रहा है. उसके स्मार्टफोन पर पुलिस को कई ऐसे कंटेंट मिले हैं, जो बेचैन करने वाले हैं. आरोपी ने जिस तरह बच्ची को दुष्कर्म करने के लिए उकसाया और जब वह नहीं मानी तब उसके विरोध में उसकी हत्या की गई वह बेहद ही परेशान करने वाला है.

जिस कॉलोनी की छत पर बच्ची का शव बरामद किया गया है उसकी हालत को सुनकर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह खुद मौके पर पहुंचे थे। जब इन्वेस्टिगेशन हुई तब आरोपी ने कबूल किया कि उसने इस गंभीर अपराध को अंजाम तक पहुंचा है.

लोगों ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

कॉलोनी में रहने वाले लोग पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. घटना के तत्काल बाद एडिशनल एसपी और लोगों की बातचीत किसी बहस की तरह दिख रही है, क्योंकि यहां सैकड़ों खंडहर नुमा मकान हैं. इनमें ही मजदूरों को ठहराया जा रहा है और जिसके साथ अपराध हुआ है वह भी और जिसने अपराध किया है वह भी मजदूर का बच्चा है. स्वर्णिम ईरा कॉलोनी बन रही है जिसके लिए ही सैकड़ो मजदूरों को इस कॉलोनी में ठहराया गया है और उनके लिए झुग्गी बनाई गई है. इसी झुग्गी में रहने वाले एक 14 साल के नाबालिग ने दूसरे 5 साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने घर से लाया और निर्माणाधीन मकान में उसके साथ इस पूरी घटना को अंजाम दिया. कुल मिलाकर सवाल इस बात को लेकर उठ रहे हैं, कि आखिर लोगों को परिजनों को और छोटे बच्चों के माता-पिता को सुरक्षा कैसे मिले क्योंकि इस तरह की वारदात अब लगातार सामने आ रही है.

इसके अलावा बिलासपुर में लोगों से बातचीत और इस अपराध के प्रति उनके मन में कितनी घृणा है. उसे बताया गया है परिजनों को बच्चों को मोबाइल देते वक्त किस बात का ध्यान रखना है इसे भी लाया गया है.

Exit mobile version