CG News: गढ़चिरौली मुठभेड़ में सी 60 कमांडो को बहुत बड़ी सफलता मिली है, इसमें 16-16 लाख के दो इनामी नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर हो गए है. डीवीसीएम जया उर्फ भूरी और डीवीसीएम सपजी उर्फ अंकंतु दसक तुलावी ढेर, 3 महिला और दो पुरुष नक्सली मारे गए है. बता दें कि मारे गए नक्सलियों पर कुल 38 लाख का इनाम घोषित था.ये नक्सली बस्तर और महाराष्ट्र बॉर्डर पर सक्रिय थे, नक्सलियों की कंपनी नंबर 10 से जवानों की मुठभेड़ हुई थी.
कल पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई थी मुठभेड़
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से सटे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र भामरागढ़ तहसील में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमे 5 नक्सली ढेर हो गए थे, मुठभेड़ में एक पुलिस जवान के घायल हो गया था. घायल जवान को जंगल से निकाला गया और नागपुर रेफर किया गया था. जवान को दो गोलियां लगी थी. बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी के आधार पर आपरेशन लांच किया गया था.