Chhattisgarh: अब रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए होगी सीधी उड़ान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी

Chhattisgarh:नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में सीएम विष्णु देव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात की. जिसमें रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने हरी झंडी दी. वहीं बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग की सुविधा शुरू होगी.
CG News

सीएम विष्णु देव साय और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात की. बैठक में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत एवं नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी साथ थी.

रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए होगी सीधी उड़ान

नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में सीएम विष्णु देव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात की. जिसमें रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने हरी झंडी दी. वहीं बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग की सुविधा शुरू होगी. इसके अलावा रायपुर से झारखण्ड और बिहार को भी हवाई सुविधा से जोड़ा जाएगा. वहीं राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर चर्चा हुई है.

छत्तीसगढ़ राज्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम

सीएम विष्णु देव साय दिल्ली के भरतमंडपम में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 21 नवम्बर को दोपहर को रायपुर वापस लौटेंगे. दरअसल नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय मेले में छत्तीसगढ़ राज्य की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार और प्रदर्शन के लिए 11 स्टाल लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर GST की टीम ने मारा छापा, करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप

संस्कृति और लोककला का होगा प्रदर्शन

भरतमंडपम में विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, सेल्फ हेल्प ग्रुप, हाथकरघा, हस्तशिल्प, हर्बल और कृषि विभाग के प्रदर्शन स्टाल लगे हैं. आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और लोककला का प्रदर्शन होगा.

ज़रूर पढ़ें