CG News: बस्तर जिले में 18 नवंबर को में बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक थी. बैठक के बाद 18 नवंबर की ही शाम सीएम साय बस्तर जिले के सेड़वा कैंप पहुंचे.केशलुर से आगे सुकमा मार्ग पर बस्तरिया बटालियन का ये कैंप मौजूद है. इस कैंप में सीएम साय ने जवानों के साथ ही भोजन किया और रात बिताई. जवानों के कैंप में रात बिताने वाले विष्णुदेव साय पहले सीएम हैं.
सीएम ने जवानों को परोसा खाना
पिछले 11 महीनों में नक्सल मोर्चों पर जवानों को कई बड़ी सफलता मिली है. ऐसे में जवानों का हौसला बढ़ाने सीएम साय सेड़मा स्थित बस्तरिया बटालियन के कैंप पहुंचे. जहां सीएम साय ने अपने हाथ से जवानों को भोजन परोसा. जवानों के साथ ही रात्रि भोज किया और फिर रात्रि विश्राम कैंप में ही किया. इस दौरान सीएम साय जवानों की वर्दी पहने नजर आए. जवानों के साथ कैंप के अंदर ही रात्रि बिताने वाले सीएम साय छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री हैं. जानकारी के मुताबिक इस दौरान सीएम साय ने जवानों से ऑपरेशंस के संबंध में चर्चा की.
11 महीने में हुए 30 मुठभेड़, 197 नक्सली ढेर
पिछले 11 महीनों में नक्सल मोर्चों पर जवानों को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं. बस्तर के अलग अलग जिलों में हुई 90 से अधिक मुठभेड़ों में अब तक कुल 197 नक्सली मारे गए हैं. यही वजह है कि सीएम साय जवानों का हौसला बढ़ाने उनके बीच पहुंचे, हालांकि सुरक्षागत कारणों से उनके इस दौरे को काफी गुप्त रखा गया था. आज सुबह सीएम साय केशलुर हेलीपैड से दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे.
बस्तर में खोले गए 21 नए सुरक्षा कैंप
21 नए सुरक्षा कैंप खोले गए इस साल दक्षिण बस्तर में स्थानीय पुलिस बल एवं सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी द्वारा बीजापुर एवं सुकमा जिले में 14 और नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 7 नए सुरक्षा कैंप खोले गए हैं. इसमें बीजापुर में 14 नए कैंप खोले गए हैं.
राज्य सरकार नियद नेल्लानार कार्ययोजना के तहत बस्तर संभाग में नए कैंप खोल रही है. इन कैंपों से क्षेत्र की जनता को आवागमन की सुविधा, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधा, राशन दुकान, आंगनबाड़ी सहित अनेक मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें- CG News: CGPSC के पूर्व चेयरमेन टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार, 45 लाख के रिश्वत लेने का आरोप
जवानों से मुलाकात कर बढ़ाया हौसला
बस्तर के सेड़वा सीआरपीएफ हेड क्वॉर्टर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम साय का स्वागत किया गया. जिसके बाद सीएम ने सीआरपीएफ की वर्दी पहनी और जवानों व अधिकारियों से भेंट की. सीएम ने नक्सली मोर्चे पर तैनात सभी जवानों को उपहार दिए और सभी जवानों की हौसला अफजाई की. सीआरपीएफ के अधिकारियों को सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया.