CG News: बिलासपुर में कोयला कारोबारी और भाजपा विधायक के बेहद करीबी नरेंद्र कौशिक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. नरेंद्र लंबे समय से मानसिक तनाव में थे. बताया जा रहा है कि मृतक से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे कई नामचीन लोगों के नाम का जिक्र है.
पैसे की लेन-देन से परेशान कारोबारी ने खाया जहर
बताया जा रहा है कि कोयला व्यापार में लाखों रुपये की धोखाधड़ी के कारण वे आर्थिक संकट में फंस गए थे. धोखाधड़ी करने वालों ने उनके कोयले और लोडर को बेचकर पैसे हड़प लिए थे. जिससे उसकी आवक खत्म हो गई थी, और कर्ज बढ़ता जा रहा था. इसके चलते उनका कर्ज बढ़ गया और वह लगातार मानसिक दबाव में थे. मंगलवार को सरगांव में अपनी गाड़ी में बैठकर उन्होंने जहर खा लिया. गंभीर हालत में उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, डिप्टी CM अरुण साव ने दिया बड़ा बयान
सुसाइड नोट में मिला नामचीन लोगों का नाम
सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या से पहले नरेंद्र ने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें कुछ लोगों के नाम दर्ज हैं. नरेंद्र कौशिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के करीबी माने जाते थे. वे कोयला व्यापार से जुड़े थे और बड़े स्तर का कारोबार करते थे. सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र ने कुछ कोयला व्यापारियों और अन्य लोगों के खिलाफ लेनदेन से जुड़ी धोखाधड़ी की शिकायत सरगांव थाना, मुंगेली एसपी और आईजी तक पहुंचाई थी. घटना से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है। इस घटना के बाद कोयला व्यापार जगत में सनसनी फैल गई है, क्योंकि कई कोयला व्यापारियों को डर है कि उसके सुसाइड नोट में उनका नाम तो नहीं है.