CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज 10 दिसंबर को स्कूल, कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की है. जिला कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा स्थानीय अवकाश की घोषणा के बाद इस संबंध में आदेश भी जारी हुआ था.
बिलासपुर में आज छुट्टी
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने 10 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है. यह अवकाश छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के रूप में मनाने के लिए घोषित किया गया है.
क्यों अवकाश घोषित
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 1 नवंबर 2024 को राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया था. उस समय कलेक्टर ने गोवर्धन पूजा (दीपावली के दूसरे दिन) का अवकाश निरस्त कर इसे 10 दिसंबर 2024 के लिए स्थानांतरित कर दिया था. यह निर्णय राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें- CGBSE Board Exams: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें शेड्यूल
कौन है शहीद वीर नारायण सिंह
शहीद वीर नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा मिला हुआ है. छत्तीसगढ़ में 10 दिसंबर को उनके शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन रायपुर के जय स्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह को फांसी पर लटका दिया गया था. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई. साथ ही किसानों और आदिवासियों के अधिकारों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.
शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर नवा रायपुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान भी स्थित है. यह स्टेडियम छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व का प्रतीक है. साथ ही यह स्टेडियम वीर नारायण सिंह के योगदान को आधुनिक समय में भी सम्मानित करता है.
23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक छुट्टी
बता दें कि स्कूली बच्चों के लिए शीतकालीन छुट्टी का भी ऐलान हो गया है. प्रदेश में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक स्कूली बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश निर्धिारित किया गया है.