CG News: कांग्रेस में बागी नेताओं की एंट्री बवाल! कुलदीप जुनेजा ने अजीत और आनंद कुकरेजा की वापसी का किया विरोध, लगाए आरोप
CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित और बागी नेताओं की वापसी के लिए कमेटी बनाई है. वहीं पार्टी छोड़ के गए और निष्काषित नेता अब कांग्रेस में वापस आने के लिए आवेदन कर रहे है, लेकिन पार्टी से बाहर हुए नेताओं की वापसी पर बवाल मच गया है. पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने अजीत कुकरेजा और आनंद कुकरेजा के वापसी का विरोध किया है और पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है.
कुलदीप जुनेजा ने दीपक बैज को लिखा पत्र
कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं की वापसी पर बवाल मैच गया है. जोगी परिवार, बृहस्पत के बाद अजीत और आनंद कुकरेजा का विरोध शुरू हो गया है. पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने आनंद और अजीत कुकरेजा की वापसी का विरोध किया है, उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है.
टिकट बिकने और कांग्रेस को हराने का लगाया आरोप
कुलदीप जुनेजा ने अजीत कुकरेजा और आनंद कुकरेजा के वापसी का विरोध करते हुए दोनों पर कांग्रेस को हराने और टिकट बिकने का आरोप लगाया है. उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे, दीपक बैज से की जांच की मांग है. उन्होंने कहा कि पैसों के दम पर कांग्रेस में वापसी की बात कहते हैं, कोई है जो टिकट बेचता है. इसकी जांच होनी चाहिए.
कहीं टिकट बिकने जैसी कोई बात नहीं रही – दीपक बैज
कुलदीप जुनेजा के टिकट बिकने वाले बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस में ऐसी स्थिति कभी नहीं रही है. मैं विधानसभा, लोकसभा चुनाव के समय भी अध्यक्ष था. कहीं टिकट बिकने जैसी कोई बात नहीं रही. टिकट देने में गलती हो सकती है बिकने जैसी बात नहीं है.
रेणु जोगी और बृहस्पत सिंह ने भेजा आवेदन
JCCJ की सुप्रीमो रेणु जोगी ने इसके लिए PCC चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर पार्टी में शामिल होने और जेसीसीजे के विलय की इच्छा जताई है. रेणु जोगी के इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि जेसीसीजे, कांग्रेस विचारधारा की पार्टी है. कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि जेसीसीजे का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विलय कर दिया जाए. पत्र में रेणु जोगी के अलावा अमित जोगी के भी हस्ताक्षर हैं, जबकि कांग्रेस से निष्कासित किए गए पूर्व MLA बृहस्पत सिंह ने पार्टी में वापसी के लिए माफीनामा भेजा है.