CG News: महाराष्ट्र में 6600 करोड़ के बिटकॉइन घोटाले के मामले में ED की टीम ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी की है. रायपुर में ईडी पिछले 28 घंटे से इस मामले में पकड़ाए आरोपी गौरव मेहता के घर में पूछताछ कर रही है. कल जहां ED ने हार्ड ड्राइव और पेन ड्राइव जप्त किया था. वही आज गौरव मेहता के भाई से भी पूछताछ हुई, बैंक के अधिकारियों को भी बुलाया गया है.
क्या है बिटकॉइन मामला
दरअसल, इस स्कैम का मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज नाम का शख्स था जिसने बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट के नाम पर स्कैम किया था. सैकड़ों इन्वेस्टर्स के साथ धोखाधड़ी की गई. बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर हर महीने 10% रिटर्न्स का वादा किया गया था.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में एक साथ 155 अधिकारी-कर्मचारियों का प्रमोशन, जारी हुई लिस्ट
इस स्कैम के बाद अमित भारद्वाज दुबई भाग गया था लेकिन उसे वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया था. उसकी साल 2022 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसी स्कैम में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फॉर्म खोलने के नाम पर 285 बिटकॉइन अमित भारद्वाज ने दिए थे। इन बिटकॉइन की कीमत उस वक्त करीब 150 करोड़ रुपये थी. इस मामले में करीब महाराष्ट्र और पंजाब में 40 एफआईआर दर्ज हुई थी. मामले की जांच के लिए पूर्व आईपीएस और साइबर एक्सपर्ट रविन्द्र नाथ को भी जांच टीम में लिया गया था.