CG News: महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले से सटे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र भामरागढ़ तहसील में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जानकारी के मुताबिक 5 नक्सलियों ढेर हो गए है, वहीं 10 से 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है. मुठभेड़ में एक पुलिस जवान के घायल होने की भी जानकारी है. घायल जवान को जंगल से निकाला गया और नागपुर रेफर किया गया है, जवान को दो गोलियां लगी है, वहीं मुठभेड़ अभी भी जारी है.
बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी के आधार पर आपरेशन लांच किया गया, वहीं नक्सली विरोधी विशेष दस्ता सी 60 को मुठभेड़ स्थल की ओर भेजे जाने की खबर है, इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ी क्षति होने का अंदेशा है. बता दें कि अगले महीने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है, इस चुनाव के मद्देनजर मुठभेड़ को अहम माना जा है.
ये भी पढ़ें- डिप्टी CM अरुण साव ने अफसरों को लगाई फटकार, बोले- जनता के हित में काम करें वरना कार्यवाही के लिए रहें तैयार
4 अक्टूबर को हुई थी बड़ी मुठभेड़
बता दें, दंतेवाड़ा डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम 3 अक्टूबर को थुलथुली नेंदुर क्षेत्र में पूर्वी में गश्त पर निकली थी. इसी दौरान नेंदूर-थुलथुली के जंगल में 4 अक्टूबर को सुबह से लेकर रात तक पुलिस-नक्सल मुठभेड़ हुई, जिसमें 38 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. वहीं सभी सुरक्षा बल सुरक्षित वापिस लौटे थे. यह मुठभेड़ इस वर्ष की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है.