Vistaar NEWS

CG News: विधायक देवेन्द्र यादव को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

CG News

विधायक देवेन्द्र यादव

CG News: बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है. विधायक देवेन्द्र यादव 17 अगस्त 2024 से जेल में बंद है.

मुझे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा – देवेन्द्र यादव

विधायक देवेंद्र यादव पर कथित तौर पर बलौदाबाजार में भीड़ को उकसाने का आरोप है. घटना में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा था और शांति-व्यवस्था भंग हुई थी. हालांकि, देवेंद्र यादव ने तब अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया था. मामले की सुनवाई के दौरान विधायक देवेंद्र यादव के वकीलों ने कहा, कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के पीछे कोई ठोस सबूत नहीं है और यह मामला केवल राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है.

हाई कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

दूसरी ओर, सरकारी वकील ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि, जांच के दौरान देवेंद्र यादव की भूमिका सामने आई है और उन्हें जमानत देने से मामले की निष्पक्ष जांच प्रभावित हो सकती है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी पर बीते 12 दिसम्बर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद आज फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव के जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें- 3 दिन से Bijapur के जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर लापता, मोबाइल भी बंद, अपनी जान पर खेलकर बचा चुके हैं जवानों की जान

17 अगस्त से जेल में बंद है देवेन्द्र यादव

बता दें कि देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार में हुए हिंसा मामले में 17 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया था. भीड़ को उकसाने तथा हिंसा भड़काने का आरोप में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया. लेकिन, पूछताछ के लिए उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर पुलिस ने उन्हें भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया.

सचिन पायलट ने जेल में की थी मुलाकात

रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव से इस दौरान मिलने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब सहित कई कांग्रेस के बड़े नेता जेल में मुलाकात करने पहुंचे थे.

Exit mobile version