CG News: सरकारी जमीन पर बने होटल पर चला जेसीबी, प्रशासन में कराया बेसकीमती जमीन को कब्जा मुक्त
CG News: अंबिकापुर स्थित मिलन होटल को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया क्योंकि इस होटल का निर्माण सरकारी जमीन अतिक्रमण करने के बाद किया गया था. प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के बाद 70 डिसमिल जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक टीम यहां सुबह 6:00 बजे पहुंच गई थी और 11:00 बजे तक कार्रवाई चलती रही. इस दौरान कब्जाधारियों का कहना था कि प्रशासन की टीम ने भेदभावपूर्ण कार्यवाही की है.
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि कब्जा हटाने के लिए पहले नोटिस जारी किया गया था. जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तब प्रशासन की टीम ने जेसीबी के माध्यम से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया है. कब्जाधारियों का कहना है कि कांग्रेस सरकार के समय योजना के मुताबिक 152 प्रतिशत के दर से रुपए जमा कर सरकारी जमीन का पट्टा बनवाने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी और सरकार बदलने के बाद उनका पट्टा नहीं बन सका था. इस बीच प्रशासन ने नोटिस दिया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. यहां एसडीएम तहसीलदार पुलिस के अधिकारियों समेत तमाम विभाग के जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे.
एसडीएम फागेश सिन्हा ने बताया कि पट्टा बनवाने के लिए कब्जाधारी के द्वारा पट्टा बनवाने आवेदन दिया गया था, लेकिन आवेदक को खारिज कर दिया गया है. उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है. बता दें की कार्रवाई के दौरान स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन ऐसी स्थिति नहीं बनी. वहीं कब्जाधारी स्थानीय अखबार के संपादक बताए गए हैं. हालांकि माना जा रहा है कि अब कब्जा हटाने कि कार्रवाई के बाद अतिक्रमण करने वाले कोर्ट जा सकते हैं.