Vistaar NEWS

दुर्ग में माहौल बिगाड़ने की कोशिश! बदमाशों ने 4 घरों में लगाई आग, गाड़ियां जलकर हुईं राख

cg news

आग की चपेट में आने से जली गाड़ियां

CG News: दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर 2 में शनिवार सुबह-सुबह अचानक चार मकानों से आग की लपटें उठने लगी. आग की चपेट में आने से 6-7 गाड़ियां बुरी तरह जल गईं. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ बदमाशों ने घरों में आग लगाई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

सुबह 4 बजे की घटना

घटना भिलाई के सेक्टर नंबर 2 की सड़क नंबर 16 की है. यहां सुबह 4 बजे चार घरों से अचानक आग की लपटें उठने लगी. आग में करीब 6-7 गाड़ियां जल गईं. BSP के एक कर्मी ने जैसे ही नीचे गाड़ियों को जलते देखा तो तुरंत आसपास के लोगों को बताया. लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दमकल जब तक आग पर काबू पा सकी तब तक गाड़ियां बुरी तरह जल चुकी थीं. इसके अलावा मीटर और बिजली कनेक्शन वाले स्थान पर आग की लपटें पहुंच गई, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ पूरा केबल जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर सफाई कर्मियों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे CM, जगमगाए 1100 दीए

बदमाशों ने लगाई आग

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ बदमाशों ने चारों घरों में आ लगाई, जिस कारण इतना बड़ा हादसा हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. वहीं, भट्टी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी या फिर सच में किसी ने जानबूझकर साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-  दिवाली की आतिशबाजी के बीच बदमाशों के हौसले बुलंद! रायपुर में 24 घंटे में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी

Exit mobile version