Vistaar NEWS

CG News: घोड़ा-गाड़ी छोड़ बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा MSC पास दूल्हा, देखें तस्वीरें

CG News

बैलगाड़ी से बारात लेकर निकला दूल्हा

CG News: महंगी गाड़ियों और हेलिकॉप्टर से दूल्हे के आने की खबरें तो अब खूब पढ़ने को मिलती हैं, लेकिन धमतरी में दुल्हा ओमप्रकाश निषाद ने घोड़ा-गाड़ी छोड़ बैलगाड़ी में अपनी बारात निकाली.

बैलगाड़ी में निकाली बारात

धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के ओमप्रकाश निषाद ने बैलगाड़ी से बारात निकाली है. चार बैलगाड़ियों को शानदार सजाकर बाराती अपने दुल्हनिया लेने बैलगाड़ी में सवार होकर हीरापुर गांव पहुंचे. देशी अंदाज में निकली बारात की लोगों ने खूब सराहना की तो दुल्हा बने ओमप्रकाश निषाद ने अपने पूर्वजों की परम्परा को निभाने और संजोए रखने बैलगाड़ी में बारात निकालने की बात कही.

ये भी पढ़ें- CG News: किसानों के लिए खुशखबरी! MSP पर धान खरीदी की अतिरिक्त राशि को मंजूरी, साय कैबिनेट में लिए गए कई बड़े फैसले

MSC पास है दूल्हा

बता दें कि ओमप्रकाश ने MSC बॉटनी तक पढ़ाई की है, जो गांव के ही धान खरीदी केंद्र में नौकरी करता है, वहीं इस बारात की खूब चर्चा हो रही है और तस्वीरें भी सामने आई है.

Exit mobile version