CG News: नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती से आगे बढ़ी फोर्स, खोले गए 2 नये कैंप
CG News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है. इसी माह नवंबर में नक्सलियों की गढ़ कहे जाने वाले सुकमा-बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र तुमालपाड़ और कोंडापल्ली को अपने कब्जे में लिया हैं और अब वहां कैंप बनकर तैयार हो गया अब जवानों की इंट्री नक्सलियों के गढ़ में देखी जाएगी.
नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव से आगे बड़ी फोर्स, खोले गए 2 नये कैंप
दरअसल ये वही इलाका हैं जहां नक्सलियों के कमांडर हिड़मा का बसेरा माना जाता हैं. यहीं अब सुरक्षा बलों के जवानों के कदम पूवर्ती कैंप से आगे बढ़ गया हैं. सुकमा-बीजापुर क्षेत्र का ये वहीं इलाका हैं. जहां कैंप खुलने के बाद क्षेत्र में नक्सल ऑपरेशन को और तेज़ी मिलेगी साथ ही नक्सलियों को समाप्त करने में एक नई दिशा देगी. सुकमा का पूवर्ती इलाका दशकों से नक्सलियों का गढ़ रहा है, लेकिन अब सुरक्षाबलों की लगातार प्रयासों से नक्सलवाद की जड़ें कमजोर हो रही हैं. लोगों में सुरक्षाबलों की सफलता पर विश्वास बढ़ा है कि वे जल्द ही नक्सलवाद के दंश से मुक्त हो सकेंगे। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जो लक्ष्य रखा था कि साल 2026 तक नक्सलवाद खत्म करेंगे और ये वही विश्वास को दर्शाता हैं, आने कल ही तैयारी शुरू हो चुकी हैं. जवान अब नक्सलियों के गढ़ में अपना कदम बड़ा बैठे हैं.