CG News: नारायणपुर के ओरछा, मोहंदी और ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान हेतु धुरबेड़ा की ओर रवाना हुये थे. वहीं 19 अक्टूबर को अभियान से वापसी के दौरान लगभग 11:30-12:00 बजे के मध्य ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के दो घायल ITBP जवान शहीद हो गये और नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हो गये हैं. 2 घायल जवानों को रायपुर लाया जा रहा है.
CG News: नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ITBP के 2 जवान शहिद

नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट