Vistaar NEWS

CG News: पंडवानी गायिका तीजन बाई का दर्द, 9 महीने से नहीं मिली पेंशन, तबीयत हो रही खराब

CG News

पंडवानी गायिका तीजन बाई

CG News: अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्मश्री और पद्म विभूषण से सम्मानित और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर तीजन बाई का स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा है. इसी बीच एक हैरान करने वाली भी खबर सामने आई है पिछले 9 महीने से 30 जनवरी को पेंशन भी नहीं मिल रही है. इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब है जिसको लेकर अब परिजनों ने उनके इलाज को लेकर चिंता जाहिर की है परिजनों का कहना है कि वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है.

तीजन बाई को 9 महीने से नहीं मिला पेंशन

तीजन बाई के परिजनो का कहना है कि पिछले कुछ सालों से लगातार तीजन बाई के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही है, और पिछले दो दिनों से उनका बीपी भी बढा हुआ है, उनका स्वास्थ्य खराब है, और पद्मश्री की जो पेंशन पांच हजार रुपए मिलती है, वह पिछले मार्च के महीने से नहीं मिला है, इतने महीने से पेंशन नहीं मिल पाने के कारण उनका इलाज भी ठीक से नहीं हो पा रहा है, पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है, तो वही तीजन बाई की आर्थिक स्थिति भी खराब है परिजन बताते हैं कि उनका इलाज तीजन बाई की जमा पूंजी से कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ठंड का कहर: Surguja में एक युवक की मौत, क्षेत्र में जमने लगी बर्फ

पंडवानी गायिका की हालत खराब

तीजन बाई के पेंशन के लिए अप्लाई किया गया था, रायपुर के संस्कृति विभाग में लेटर अब तक पहुंचा नहीं है और उसके बाद एक बार फिर संस्कृति विभाग की ओर से कहा गया है कि एक बार और लेटर भेजा जाए, इसलिए हरिजन एक बार फिर अब नोटरी कर कर लेटर डालने की तैयारी में है, पिछले 9 महीने से पेंशन नहीं मिलने के कारण तीजन बाई की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. डॉक्टरों की टीम लगी हुई है लेकिन वह भी रेगुलर नहीं आते कभी-कभी ही आते हैं. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका तीजन बाई की यह हालत दयनीय हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Kawardha: लोहारीडीह कांड में दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया शव, बेटी ने दायर की थी याचिका

दुर्ग कलेक्टर ने की 50 हजार की आर्थिक मदद

वहीं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि तीजन बाई के स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है, उनको पिछले 9 महीना से पेंशन नहीं मिला था, अब वह भी मिल जाएगा. उन्हें आर्थिक सहायता के लिए 50 हजार रुपए भी सरकार के द्वारा दिया जाएगा और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य टीम गठित की गई है, जो हर रोज जाकर उनका चेकअप करेंगे और एक विशेष डॉक्टर के द्वारा फिजियोथैरेपी भी कराया जाएगा.

Exit mobile version