CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले स्थितथाना सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र तैयार कर उसे असली के तौर पर उपयोग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई. आरोपियों में सलमान खान (31), जो पटवारी का सहायक है, और फ्लैट मालिक भरत मतलानी (42) शामिल हैं.
यह प्रकरण तब सामने आया जब प्रार्थी उमेंद्र प्रसाद बंजारे, निवासी विनोवा नगर, ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि साम्ब शिवम पाठक नामक व्यक्ति ने एक फ्लैट खरीदने के दौरान संबंधित कब्जा प्रमाण पत्र की जांच की. जांच में पता चला कि वह प्रमाण पत्र फर्जी है. यह फ्लैट पिंकी मतलानी, पत्नी भरत मतलानी, ने टिकरापारा स्थित कल्याण सुंदरम अपार्टमेंट में बेचा था. इस दौरान फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया गया था.
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
सलमान खान ने पटवारी का सील और हस्ताक्षर कूट रचना कर 3500 रुपये में कब्जा प्रमाण पत्र तैयार किया. इसके बाद, इस प्रमाण पत्र का उपयोग कर भरत मतलानी ने अपनी पत्नी के नाम से उक्त फ्लैट की रजिस्ट्री कराई. बाद में इसे साम्ब शिवम पाठक को बेच दिया गया.
ये भी पढ़ें- Kanker Encounter: नक्सलियों और सुरक्षा जवानों के बीच 48 घंटे से मुठभेड़ जारी, कल 5 नक्सली हुए थे ढेर
पुलिस कार्रवाई ने की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। जांच में सलमान खान और भरत मतलानी के खिलाफ साक्ष्य मिले. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 338, 340 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तरह के और कितने फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए हैं और अन्य लोग इसमें शामिल हैं या नहीं.
यह घटना दर्शाती है कि दस्तावेजों की सत्यता जांचने में सतर्कता न बरतने से कैसे धोखाधड़ी के शिकार होने की संभावना बढ़ जाती है. पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर दोषियों को पकड़ लिया है. मामले की जांच जारी है.