Vistaar NEWS

CG News: अग्निशमन यंत्र के रखरखाव के नाम पर PWD में करोड़ों का घोटाला, एक ही ठेकेदार को दिया जा रहा टेंडर

CG News

File Image

CG News: बिलासपुर के पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में अग्निशमन यंत्र के रखरखाव के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पिछले 8 साल में टेंडर तो 5 करोड़ 42 लाख रुपए का आमंत्रित किया है लेकिन ठेकेदार को 6 करोड़ 82 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले 8 साल से एक ही ठेका कंपनी समीर फर्म के ठेकेदार राजीव पांडे का इसका ठेका आवंटित किया जा रहा है. इसके कारण लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदेह के दायरे में आ गई है. सवाल इस बात को लेकर उठ रहे हैं कि क्या बिलासपुर में दूसरे ठेकेदार नहीं है और सबसे बड़ी बात कि आखिर निविदा में कंपटीशन का दावा करने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आखिर हर बार एक ही ठेकेदार को क्यों इसका टेंडर दे रहे हैं. और इससे भी गंभीर बात यह है कि यह ठेका हाई कोर्ट बिल्डिंग में आग बुझाने के इंतजाम से जुड़ा है. ठेकेदार संघ ने इस पूरे मामले की शिकायत लोक निर्माण विभाग के मंत्री के अलावा कलेक्टर और बाकी बड़े अधिकारियों से की है और उन्होंने इस पूरे मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है. हाई कोर्ट के रजिस्टर और महाधिवक्ता को भी फायर फाइटिंग सिस्टम की रखरखाव के मामले में सारी जानकारी से वाकिफ करवाया गया है. दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले में जांच की बात तो कह रहे हैं लेकिन विवादों से घिरे इस ठेके को निरस्त करने की प्रक्रिया फिलहाल नहीं पड़ी है

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने लगाई थी आपत्ति

इस पूरे मामले की जानकारी दुर्गा इंटरप्राइजेज के ठेकेदार ने सबसे पहले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को दिया था और शिकायत कर बताया था कि कैसे समीर फर्म इस ठेके के लिए अपात्र है. लेकिन अधीक्षण अभियंता केपी पंत ने इसकी सुनवाई न करते हुए ऑनलाइन टेंडर हो जाने का बात कह कर इसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया और यही कारण है कि अब यह विवादों में पड़ गया है.

ये भी पढ़ें- CG News: रायगढ़ में शुद्ध हवा के लिए ऑक्सिजोन बनाने में जुटा प्रशासन, क्या बंद हो जाएगा 100 साल पुराना बाजार?

लोक निर्माण अधिकारियों की खूब शिकायतें

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के टेंडर घोटाले की यह पहली शिकायत नहीं है इससे पहले भी एयरपोर्ट के अलावा बिलासपुर में सड़क नाली बिजली पानी की सुविधाओं के लिए लगातार लोग आपत्ति जाता रहे हैं. बिलासपुर के लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए ताकि उन्हें समस्या ना हो. उन्होंने बिलासपुर साइंस कॉलेज रोड और रतनपुर से बिलासपुर रोड के बीच बाईपास सड़क पर भी काम करने और इसकी मरम्मत को लेकर मांग की है.

लोक निर्माण विभाग में हुई इस गड़बड़ी को लेकर के इंजीनियर वीएस कोराम का कहना है कि अग्निशमन यंत्र के रखरखाव को लेकर टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत हुई है. जिसकी जांच रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता के पी संत से मांगी गई है. अभी फिलहाल उनकी तरफ से रिपोर्ट नहीं आई है जैसे ही रिपोर्ट आएगी आगे इसमें क्या कार्रवाई होगी इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.

Exit mobile version