Vistaar NEWS

CG News: बस्तर के राजमहल में 107 साल बाद गूंजी शहनाई, हाथी-घोड़ों के साथ निकली शाही बारात

CG News

महाराजा कमल चंद्र भंजदेव

CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर राजघराने में 107 साल बाद शहनाई गूंजी है. हल्दी रस्म के बाद बस्तर गद्दी के राजा कमलचंद भंजदेव की शाही बारात शहर की सड़कों पर ऐतिहासिक भव्यता के साथ निकली.

हाथी, घोड़े के साथ भव्यता के साथ निकली शाही बारात

बस्तर राजघराने में 107 साल बाद शहनाई गूंजी है. राजा कमलचंद भंजदेव की शाही बारात शहर की सड़कों पर ऐतिहासिक भव्यता के साथ निकली. इस शाही बारात में हाथी, घोड़े और ऊंट शामिल थे, जिन पर राजपरिवार का शाही चिन्ह सुसज्जित था. छत्तीसगढ़ के बस्तर राजपरिवार में करीब 107 साल बाद शहनाई गूंज रही है. बस्तर के राजकुमार कमलचंद्र भंजदेव का विवाह मध्य प्रदेश के सतना में नागौद रियासत के शिवेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री भुवनेश्वरी कुमारी के साथ संपन्न हो रहा है.

ये भी पढ़ें- CG Panchayat Election: इस गांव में पति-पत्नी दोनों बने सरपंच, जनता ने जोड़ी पर जताया भरोसा

कमलचंद भंजदेव ने मां दंतेश्वरी का लिया आशीर्वाद

कमलचंद भंजदेव हाथी पर सवार होकर राजमहल से निकले और मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने के बाद बारात रवाना हुई. बारात में माझी चालकी और पुरानी बस्तर रियासत के पारंपरिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. बारात जगदलपुर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए वापस राजमहल पहुंची.

ये भी पढ़ें- CG News: परिवार संग महाकुंभ पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

107 साल बाद निकली शाही बारात

इस शाही बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी सड़कों पर उमड़ पड़े. आखिरी बार 107 साल पहले पूर्व महाराजा रुद्र प्रताप देव की बारात राजमहल से निकली थी. इतने वर्षों बाद कमलचंद भंजदेव ने इस परंपरा को पुनर्जीवित किया, जिससे जगदलपुर में खास उत्साह का माहौल देखने को मिला.

Exit mobile version