CG News: तिरंगा यात्रा से लेकर विभाजन विभीषिका दिवस तक…आगामी कार्यक्रमों के मद्देनजर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
CG News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी और बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन ने शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों और पार्टी कोर ग्रुप की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कई निर्देश दिए. वहीं इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नबीन ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विगत वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता सभी देशवासियों के साथ मिलकर देशभर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प के लिए “हर घर तिरंगा-तिरंगा यात्रा” जैसे कार्यक्रम मनाते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 112वीं और तीसरे कार्यकाल की दूसरी कड़ी में इस बारे में किए गए आह्वान का उल्लेख भी किया, जिसमें मोदी ने कहा था, “15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है. अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान. पिछले कुछ वर्षों से तो पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए सबका जोश हाई रहता है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान- तिरंगे की शान में एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है. इसे लेकर अब तो तरह-तरह के इनोवेशन भी होने लगे हैं. 15 अगस्त आते-आते, घर में दफ्तर में कार में तिरंगा लगाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट दिखने लगते हैं. तिरंगे को लेकर ये उल्लास, ये उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ती है.”
नबीन ने प्रदेश पदाधिकारियों से कहा कि इस अभियान के दृष्टिगत 11 से 14 अगस्त 2024 तक तिरंगा यात्रा का आयोजन हो और इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा की अग्रणी भूमिका हो. 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक घर एवं व्यावसायिक केन्द्रों पर ‘हर घर तिरंगा’ फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इन कार्यक्रमों में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि वे राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत रहें.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों से कहा कि 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आस-पास स्वच्छता का अभियान चलाएं. 13 से 15 अगस्त तक महापुरुषों एवं भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण करें. देव ने कहा कि 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका” स्मृति दिवस है. भारत का विभाजन तथा अभूतपूर्व मानव विस्थापन एवं मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है. इस अवसर पर संगोष्ठी व सम्मेलन करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों की तैयारी और सफल आयोजन की दृष्टि से 8 से 10 अगस्त तक जिला एवं मंडल स्तर पर बैठकें होंगीं. देव ने बैठक में जानकारी दी कि राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सभी डाकघरों के साथ-साथ अन्य बिक्री केन्द्रों पर रहेगी. देव ने कहा कि जिला इकाइयाँ उपरोक्त कार्यक्रम से संबंधित समिति का गठन करें तथा प्रदेश को भी एक सप्ताह के अंदर समिति के गठन की जानकारी दें और सभी कार्यक्रमों में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सभी जनप्रतिनिधियों की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करें.
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री साय ने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की और कहा कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रमों और हर घर तिरंगा अभियान को हमें बूथ स्तर तक जाकर सफल बनाना है. हमें राष्ट्र की मजबूती के लिए कार्य करना है और राष्ट्र विरोधी ताकतों को निष्प्रभावी करना है. हर घर तिरंगा अभियान को प्रभावी रूप से हमें हर घर तक पहुंचना है. साय ने कहा कि बैठक में हुई चर्चा और तय कार्य योजना को लेकर जन-जन तक जाना है. कांग्रेस शासन काल में भाजपा के आंदोलनों में जनता के मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं के परिश्रम ने भाजपा को सत्ता तक पहुँचाया है. लेकिन हम सरकार सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए ही नहीं बनाते. हमारे लिए ‘राष्ट्र सर्वप्रथम’ है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती से खड़ा है. साय ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्र और पार्टी के हित का चिंतन करना होगा. पार्टी के कार्यक्रमों के जरिए सरकार के कार्यों व योजनाओं को लेकर जन-जन तक जाना है.
यह भी पढ़ें: कब मिडिल इनकम के जाल से बाहर निकलेगा भारत? वर्ल्ड बैंक ने कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी