Vistaar NEWS

CG News: ‘सनी लियोनी’ के खाते में जा रही महतारी वंदन योजना की राशि! कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज

CG News

सनी लियोनी

CG News: छत्तीसगढ़ से एक अजीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना “महतारी वंदना योजना” के तहत बड़ा झोल चल रहा है. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन की राशि सनी लियोन को मिल रही है. जिसके बाद क्या था इस पर राजनीति भी शुरु हो गई. कांग्रेस का कहना है. महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गई है. तो बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके.

‘सनी लियोनी’ को मिला महतारी वंदन का पैसा, ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. जो मातृत्व को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी. लेकिन छत्तीसगढ़ में इस योजना के नाम पर संबंधित लोगों ने फर्जीवाड़े की हद पार की दी है. जहां महतारी वंदन की राशि सन्नी लियोनी के नाम पर हर महीने 1000 रुपए जमा हो रही है. उनके पति का नाम जॉनी सिंस बताया गया है. यह मामला सरकारी प्रक्रिया और सत्यापन तंत्र की गंभीर खामियों को उजागर करता है. इस तरह की घटनाएं न केवल योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि उन असली लाभार्थियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं, जिनके लिए यह योजना बनाई गई थी क्या यह लापरवाही है, या योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण?

सरकार ने की कार्रवाई

मामला संज्ञान में आने के बाद सरकार ने इस पर कार्यवाहियां करनी शुरू कर दी. खाते को सीज कर कर रिकवरी की कार्यवाही शुरू की गई है. प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है. मामले की जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है.

कांग्रेस ने ट्वीट कर अनोखे अंदाज में कसा तंज

इस पूरे मामले पर कांग्रेस सरकार को घेरा. जहां एक ओर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर इस फर्जीवाड़े को लेकर सवाल उठाया था वहीं आज कांग्रेस ने ट्विटर में सनी लियोनी से माफी मांगते अनोखे अंदाज में सरकार पर तंज कसा है.

इस योजना में महिलाओं मिलता है, 1000 रुपये

महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से अधिक है उनको छत्तीसगढ़ सरकार हर महीने 1000 रुपए की राशि प्रदान करती है. इसके पंजीयन के लिए हितग्राहियों से आधार कार्ड राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है और इसको वेरिफिकेशन करने के बाद आंगन बाड़ी सुपरवाइजर के द्वारा अप्रूव किया जाता है. वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर बड़ा  आरोप लगाया है.

आरोपी पर कार्रवाई जारी

फिलहाल कथित सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना को राशि जारी होने से प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं वहीं सरकार को इस प्रकरण पर तुरंत जांच कर वीरेंद्र जोशी नमक व्यक्ति पर करवाई कर रही है. लेकिन अब यह सुनिश्चित करना चाहिए कि योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे. आखिर, इससे ये भी सवाल अब खड़े हो गए है कि क्या ये योजनाएं आम जनता के लिए हैं. या नाम के बहाने जेब भरने का साधन तो नहीं बन गया है ?

Exit mobile version