Vistaar NEWS

CG News: नए साल पर घूमने के लिए परफेक्ट हैं Chhattisgarh की ये जगहें, अभी से बना लें प्लान

CG News

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगह

CG News: अगर नए साल में आप कही बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे है, तो आप छत्तीसगढ़ की कुछ खास और खूबसूरत जगह जा सकते है. यहां आपको प्रकृति की असली सुंदरता देखने को मिलेगी.

छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट

पहले बात छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से फेमस मैनपाट की, जो घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां की खूबसूरती देखने दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं. मैनपाट का टाइगर प्वाइंट जंगल के बीच में एक गहरा झरना है. यहां काफी ऊंचाई से पानी गिरता है.

मैनपाट का उल्टा पानी

 वहीं मैनपाट जाने के रास्ते में उल्टा पानी नाम का पिकनिक स्पॉट पड़ता है. इस जगह का नाम उल्टापानी इसलिए भी पड़ा क्योंकि यहां पानी उल्टा बहता दिखाई पड़ता है. यहां पानी ढलान की ओर नहीं बल्कि चढ़ाई की ओर बहता है.

बस्तर का तीरथगढ़ जलप्रपात

 बस्तर के कांगेर वेली नेशनल पार्क में बस्तर का दूसरा बड़ा पर्यटन स्थल तीरथगढ़ जलप्रपात है. इस जलप्रपात को बस्तर की जान कहा जाता है. इसमें मुनगा बहार नदी का पानी गिरता है. इसके बाद कांगेर वैली नेशनल पार्क में ही विशालकाय गुफा भी है, जिसे कुटुंबसर गुफा कहा जाता है. ये गुफा काफी बड़ा और लगभग 5 हजार फीट चौड़ा है. गुफा के अंदर अलग-अलग तरह की आकृतियां बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- CG News: पति ने डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, सड़क किनारे मिला शव, जानें पूरा मामला

प्रेम की निशाना सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर

महासमुंद जिले के सिरपुर में स्थित यह प्राचीन मंदिर 1500 साल से वासटा रानी के प्रेम की निशानी है. लाल ईटों से बने इस मंदिर को रानी के मौन प्रेम के गवाह के रूप में जाना जाता है. यह मंदिर हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को समर्पित है. इस मंदिर के अंदर भगवान लक्ष्मण की मूर्ति है. इसे छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक माना जाता है, जहां हर साल हजारों पर्यटक घूमने आते हैं.

धमतरी का गंगरेल बांध

धमतरी जिले में महानदी पर बना गंगरेल बांध राज्य का सबसे बड़ा बांध है. इसे मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है. राज्य प्रशासन ने इसे मिनी गोवा के तर्ज पर बनाया है. यह जेट स्कीइंग, वाटर सर्फिंग, वाटर स्कीइंग, सेलिंग और काइट सर्फिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स के लिए पर्यटकों के बीच फेमस है. गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में से एक है, जो कि राजधानी रायपुर से 80 किमी दूरी पर है.

Exit mobile version