Vistaar NEWS

CG News: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के निजी सचिव को CM के कार्यक्रम में नहीं मिली एंट्री, पुलिस ने की धक्कामुक्की

CG News

सीएम के कार्यक्रम में बवाल

CG News: बिलासपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर बिलासपुर पुलिस पर अभद्रता का संगीन आरोप लगा है. सिरगिट्टी, और सरकंडा थाने का मामला अभी तरह शांत भी नही हुआ था कि शनिवार को बिलासपुर मे CM सीएम के कार्यक्रम के दौरान उसे वक्त स्थिति तनाव पूर्ण हो गई. जब केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू को दस्तावेज दिखाने और अपना परिचय देने के बाद भी उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. इतना नहीं इस दौरान पुलिस कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव के साथ धक्का मुक्की भी की इसके बाद वहां जमा भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर दादागिरी का आरोप लगाते हुए, अपना आक्रोश जताया और पुलिस पर जानबूझकर अपमान करने का गंभीर आरोप भी लगाया.

सीएसपी पर लगा कॉलर पकड़ने का आरोप

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है की इस दौरान केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव नितेश साहू की कॉलर पकड़ने का भी प्रयास सीएसपी ने किया पुलिस के रवैया पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया रेप, कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा

धक्का-मुक्की के बाद मचा बवाल

पुलिस द्वारा उन्हें बार-बार रोके जाने और कथित धक्का-मुक्की के कारण मामला बढ़ गया. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद सीएसपी ने नितेश साहू का कॉलर पकड़ लिया, जिससे विवाद और बढ़ गया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश जताते हुए इसे जानबूझकर किया गया अपमान करार दिया. वही स्थिति बिगड़ देख बिलासपुर कप्तान रजनेश सिंह ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत करवाया.

Exit mobile version