Durg: दुर्ग जिले के भिलाई में हथखोज स्थित भारी औद्योगिक क्षेत्र में आसपास की कैमिकल फैक्ट्रियां अपने यहां उपयोग के बाद जले ऑयल को रेलवे की जमीन पर बहा रहे है. इससे पूरे इलाके में न सिर्फ वातावरण दूषित हो रहा है, बल्कि यहां के बोर में से भी तारकोल (जला ऑयल) निकल रहा है.
कैमिकल फैक्ट्रियां खुले में बहा रही तारकोल, बोर से निकल रहा तेल
भिलाई के हथखोज स्थित भारी औद्योगिक क्षेत्र में आसपास कई बोर के पानी तारकोल युक्त हो चुके है, जहां पानी साफ दिख रहा है, उसमें भी नेप्थलीन की बदबू आ रही है. इस कारण आस पास फैक्ट्री के मजदूरों काफी परेशान है. उनकी शिकायत थी कि खराब आइल की बदबू से दम घुट रहा है. बीमारी भी फैलने की आशंका है. बताया जा रहा है कि एक महीने से ज्यादा समय से सुबह करीब 3 बजे तीन टैंकर औद्योगिक क्षेत्र में आते हैं और सीमेंट रोड पर वाहन को खड़ा करने के बाद पाइप की मदद से टैंकर में भरा खराब ऑइल बहा देते हैं। महीने भर से यह काम चल रहा है. जिसके कारण जमीन के बड़े हिस्से में आइल जमा हो गया है, काफी बदबू भी फैल रही है.
ये भी पढ़ें- CG GK: ये थी छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म, जिसमें मोहम्मद रफी ने गाया था गाना
प्रशासन नहीं कर रहा ठोस कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से तारकोल से परेशान है, फैक्ट्री के मालिकों ने यहां पर खराब ऑइल को फेंक देते हैं उसके बाद पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैल जाता है इससे बोरिंग का पानी से भी केमिकल निकल रहा है। हम काफी समय से प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है इस रास्ते से गुजरने पर पूरी तरह आदमी काला हो जाता है घर जाकर नहाना पड़ता है इसके चलते हैं घर में सुखाने वाले कपड़े पूरी तरह काला पड़ जाता है। क्षेत्र में रहने वाले लोग लंबे समय से इस स्थिति से जूझ रहे हैं
वहीं इस मामले में क्षेत्रीय पर्यावरण विभाग के अधिकारी डॉक्टर अनीता सावंत ने कहा कि भारी औद्योगिक क्षेत्र में खाली जमीन पर फेंके जा रहे ऑयल की जांच कराई जाएगी. जिसके बाद इस ऑइल से जुड़े उद्योगों का पता लगाया जाएगा. उसके बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.