Chhattisgarh News: बिलासपुर के विश्वास चर्च के संस्थापक अध्यक्ष और फादर पास्टर राजेश मैसी समेत 15 लोगों ने गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले बिलासपुर के विधायक और लोकसभा चुनाव के क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल ने फूल-माला और भाजपा का पटका पहनाकर भाजपा पार्टी में उन सभी का स्वागत किया.
इस मौक़ें पर चर्च के फादर पास्टर राजेश मैसी ने बताया कि भाजपा के विकासवादी दृष्टिकोण और विधायक अमर अग्रवाल के प्रेरणादायक कार्यों ने उन्हें प्रभावित किया है, इसलिए वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. वही विधायक अमर अग्रवाल ने कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बन रहा है और हमें उनके विकास कार्यों का समर्थन करना चाहिए” उन्होंने भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनावों पर भरोसा दिखाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा 11 की 11 सीटें भाजपा जीत रही हैं.
ईसाई वोटरों पर बीजेपी की नजर
बीजेपी की नजर इन दिनों ईसाई वोटों पर भी है. इस धर्म के कुछ लोगों को भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर कोटा तखतपुर के अलावा मस्तूरी और पेंड्रा क्षेत्र में भी सक्रिय किया है. पूर्व में इनके वोटर कांग्रेस नेताओं के करीबी रहे हैं, लेकिन अब समीकरण बदल रहा है. भाजपा ने इस धर्म के लोगों का मन बदलने के लिए उनके ही बड़े पदाधिकारी को आगे किया है, और आने वाले दिनों में इन्हें भी भाजपा में शामिल होने की प्रक्रियाएं बढ़ाने वाली है.
तखतपुर में भी सभाएं
भारतीय जनता पार्टी का आज तखतपुर में एक सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय तावड़े समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे और उनकी मौजूदगी में भी क्षेत्र के कई कांग्रेसियों और दूसरे पार्टी के लोगों के भाजपा में शामिल होने की सूचना आ रही है.