Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बिलासपुर में लिफ्ट में फंसने से 15 साल के नाबालिग की मौत, सामान लेकर जा रहा था किशोर

Chhattisgarh news

File Image

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में इलेक्ट्रिकल दुकान में काम करने वाले 15 वर्षीय बालक की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़का चौथे फ्लोर पर सामान लेने जा रहा था. उसी वक्त लड़के का सिर लिफ्ट में फंस गया. दुकान में काम करने वाले 15 साल के सुमित केंवट की मौत हो गई है.

15 साल के नाबालिग की मौत

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जिस टाइम यह दर्दनाक हादसा हुआ, तब सुमित उर्फ काजू दुकान के गोदाम के नीचे से 40 फीट ऊपर चौथे मंजिल पर इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जा रहा था. वहीं तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही ओपन लिफ्ट की दीवार में सुमित का सिर फंस गया और लिफ्ट व दीवार से उसका सिर घसीटते हुए चौथी मंजिल तक पहुंच गया. इस दौरान लिफ्ट के नीचे जब खून टपकने लगा, तब दुकान संचालक को इस हादसे की जानकारी हुई. नाबालिग को काम कराने को लेकर सवाल उठ रहे है.

ये भी पढ़ें- बृजमोहन अग्रवाल युवाओं से करेंगे सीधा संवाद, 50 हज़ार युवा बताएँगे रायपुर कैसे बनेगा विकसित और आधुनिक शहर

नाबालिग से काम कराने को लेकर उठ रहे सवाल

इस घटना के बाद 15 साल के लड़के को दुकान में काम कराने को लेकर सवाल उठ रहे है. श्रम कानून के अनुसार किसी भी नाबालिग को निजी संस्थान में काम नहीं कराया जा सकता, लेकिन 15 साल का लड़का इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम कर रहा था. जिसके बाद हादसे में उसकी मृत्यु हो गई. इधर, दुकान संचालक भरत हरयानी से सफाई देते हुए कहा कि सुमित उनकी दुकान में काम नहीं करता था. उसकी मां पिछले 15 साल से उनके घर में काम करती है. इस दौरान चार घंटे के लिए वो अपने लड़के को छोड़कर जाती थी.सुमित रोज काम करने भी नहीं आता था. तीन दिन बाद आज आया था. तभी ये हादसा हो गया.

Exit mobile version