Vistaar NEWS

Chhattisgarh: 24वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, ओवरऑल चैंपियन रहा बिलासपुर

Chhattisgarh News

शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

Chhattisgarh News: सितंबर से चल रही 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज रंगारंग समापन हो गया है. पांच संभागों की इस प्रतियोगिता में बिलासपुर ओवरऑल चैंपियन रहा. बिलासपुर के खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों विजेता की ट्रॉफी हासिल की. इस अवसर पर बिल्हा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

24वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

मुख्य अतिथि की आसंदी से इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकने में सक्षम खिलाड़ी छत्तीसगढ़ में है. खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है. यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खेलो इंडिया के माध्यम से खेल को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं. खेल के मैदान में पसीना बहाने से मान, सम्मान, धन, दौलत,शोहरत सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है. आप आगे भी इसी तरह लगन के साथ खेलते रहें और अपना, अपने परिवार का, विद्यालय का और प्रदेश का नाम रौशन करें. हर परिस्थिति में जो डटा रहता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करते रहता है,वही आगे जाकर उपलब्धि का परचम लहराता है.

Exit mobile version